दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने नगर का किया निरीक्षण
10-May-2022 9:00 PM
कलेक्टर ने नगर का किया निरीक्षण

जनप्रतिनिधियों ने वार्डों की समस्याएं बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 मई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने नगर में औचक निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद के सभागार में आवश्यक बैठक ली। बैठक में सभी 17 वार्डों के जनप्रतिनिधियों सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, आरआई, सीएमओ, पालिका प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी, वन विभाग की मौजूदगी रही।

बैठक में मुख्य रूप से सभी वार्डों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने वार्ड की समस्याएं बताई गई, जिसमें प्रमुख रूप से पानी, सडक़, बिजली, नाली व वन भूमि में काबिज लोगों को वन अधिकार पत्र के मुद्दे शामिल रहे।

कलेक्टर ने सभी पार्षदों को पार्षद निधि बढऩे पर बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपना निधि का शासकीय विद्यालय एव आंगनबाड़ी केंद्रों में खर्च करें, जिससे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके। इसके लिए कार्य योजना पालिका के इंजीनियर और सीएमओ तय करेंगे। गौठान सहित 7 नम्बर वार्ड में नगर के फेंके जा रहे कचरे के निपटान को लेकर सुझाव दिए गए।

कलेक्टर ने वार्ड -7 में जर्जर हो रहे एसआर एल एम सेंटर की पाइप व शीट को गौठान में इस्तेमाल करने हेतु आदेशित किया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 15 में बनाये गए श्मशान घाट की सडक़ मुख्य मार्ग से बनाकर जल्द तैयार करने की बात भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news