राजनांदगांव

सवा दो लाख किसानों के खाते में आए डेढ़ अरब
21-May-2022 2:11 PM
सवा दो लाख किसानों के खाते में आए डेढ़ अरब

वर्चुअल संबोधन में सीएम ने कहा- किसान हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को किसान न्याय योजना के तहत राजनांदगांव-कवर्धा जिले के किसानों को एक अरब 56 करोड़ के खाते में ट्रांसफर किए। स्व. गांधी की पुयतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में मौजूद किसान और अन्य लोगों को वर्चुअल संबोधित करते कहा कि राजीव गांधी कम्प्यूटर क्रांति के जनक हैं। उन्होंने किसानों के लिए भी ऐतिहासिक कार्य किए । जिसमें पंचायतीराज व्यवस्था उनकी ही देन है। इससे पहले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्यि में कार्यक्रम में मौजूद किसानों को सरकार की नीतियों के संदर्भ में जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर किसान  सुख-समृद्धि की ओर बढ़े ऐसा सरकार का प्रयास है। अंतिम छोर में खड़े किसानों के हित को लेकर सरकार कटिबद्ध है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के किसानों को उनकी फसल की उपज का उचित मूल्य देने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के लिए तथा फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में योजना का विस्तार करते हुए समिति में धान बेचने वाले किसानों के साथ-साथ फसल परिवर्तन करने वाले किसानों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत खरीफ मौसम के कृषि एवं उद्यानिकी फसल उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष राशि 9 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि दिया जाएगा। जिसके तहत धान बेचने वाले 1 लाख 96 हजार 35 हजार किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 123 करोड़ 76 लाख 90 हजार रुपए का भुगतान राज्य शासन द्वारा किसानों के खाते में सीधे अंतरण किया जा रहा है। वहीं पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसान द्वारा उसी रकबे में धान के बदले अन्य अनाज, दलहन, तिलहन, उद्यानिकी फसल अथवा वृक्षारोपण करने वाले 15 हजार 118 किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिसके तहत 32 करोड़ 56 लाख 48 हजार रुपए की राशि का भुगतान पंजीकृत किसानों को प्रथम किस्त के रूप में किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं किसान शामिल होंगे।

पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विधायकद्वय दलेश्वर साहू, छन्नी साहू, भुनेश्वर बघेल, यशोदा वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश महासचिव शाहिद भाई, जितेन्द्र मुदलियार, हफीज खान, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पदम कोठारी, कुलबीर छाबड़ा, विवेक वासनिक, रमेश खंडेलवाल, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसपी संतोष सिंह, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई समेत अन्य राजनीतिक व प्रशासनिक लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news