राजनांदगांव

अग्निपथ योजना वापस लेने किसान संघ की मांग
24-Jun-2022 8:12 PM
अग्निपथ योजना वापस लेने किसान संघ की मांग

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून।
जिला किसान संघ ने राष्ट्रपति से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। शुक्रवार को योजना के विरोध में एक दिनी धरना में किसान संघ द्वारा देश, जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना  को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। 

राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में भारत के युवाओं के साथ मजाक करने  पर भी किसान संघ ने आपत्ति की है। राष्ट्रपति को योजना की खामियों को लेकर जानकारी देते संघ ने बताया कि सीधे सेना में नौकरी देना बंद कर सिर्फ 4 वर्ष के लिए भर्ती करना कतई उचित नहीं है। वहीं थल सेना और वायु सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में उसे भी रद्द कर दिया गया। वर्ष 2020 में 87 हजार नियुक्ति की जगह इस योजना के पहले साल में सिर्फ 46 हजार और पहले 4 साल में कुल 2 लाख नवयुवकों को नियुक्त किया जाएगा। 

यह हैरानी की बात है कि इतने बड़े और दूरगामी बदलावों की घोषणा  करने से पहले सरकार ने न्यूनतम प्रकिया का भी पालन नहीं किया। नई भर्ती प्रक्रिया का कोई ‘पायलट’ प्रयोग नहीं किया। 

संसद के दोनों सदनों या संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति के सामने इन प्रस्तावों पर कोई चर्चा नहीं हुइ्र। पिछले कुछ दिनों से इस योजना को लेकर राष्ट्रव्यापी चर्चा हो रही है। इससे स्पष्ट हो गया कि सुरक्षा के लिहाज से यह एक बड़ा धक्का है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news