राजनांदगांव

ठंडार में लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची विधायक विकास कार्यों के लिए की 10 लाख की घोषणा
08-Aug-2022 3:39 PM
ठंडार में लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची विधायक विकास कार्यों के लिए की 10 लाख  की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 8 अगस्त।
खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा गत् दिनों ठंडार में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। 

नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा गंडई के ग्राम ठंडार में सामुदायिक भवन और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन भवन का लोकार्पण किया। साथ ही सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन की और ग्रामीणों का आभार जताते कहा कि आपने मुझ पर विश्वास कर इस पर बिठाया है, मैं हर संभव प्रयास करूंगी की आपके दुख-सुख में हमेशा साथ खड़ी रहूं। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख, हनुमान मंदिर चबूतरा के लिए 1.50 लाख, सीसी रोड के लिए 2 लाख, अवंती चबूरा निर्माण के लिए 1.50 लाख, रामायण मंडली के लिए 5 हजार रुपए की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार विकास करने वाली सरकार है। 15 साल से हमारा क्षेत्र विकास से कोसो दूर था। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही चारो तरफ विकास हो रहा है। हमारा क्षेत्र जिला बन गया और बहुत जल्द अस्तित्व में आ जाएगा और हमारा सभी काम यहीं से होगा, 70 किमी नहीं जाना पड़ेगा।   

इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व जमीदार लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, पार्षद दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, एल्डरमैन हबीब खान , जनपद सदस्य अरुण जोशी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष कामदेव जंघेल, बिसाहू सिन्हा, सरपंच ठंडार प्रभुराम वर्मा, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, किसुन मिर्चे,  तानसेन साहू,  इमरान खान,  ताराचंद बंजारे , इसराइल खान दिनेश रजक , भोज मेरावी, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण,  ग्राम के पंचगण,  महिला स्व-सहायता समूह के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news