राजनांदगांव

मवेशियों के गले में रेडियम बांधने का अभियान, सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए पहल
07-Sep-2022 6:38 PM
मवेशियों के गले में रेडियम बांधने का अभियान, सडक़ दुर्घटना से बचाव के लिए पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 7 सितंबर। गंडई पुलिस ने समाजसेवी संस्थान के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से सडक़ों पर बैठने और घूमने वाले मवेशियों के गलों पर रेडियम का पट्टा बांधने का अभियान शुरू किया। ज्ञात हो कि सडक़ों में मवेशियों के विचरण और बैठे रहने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने यह अभियान चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार बरसात के दिनों में हर वर्ष सडक़ों पर मवेशियों का राज होता है। अधिकांश मवेशी झुंड बनाकर सडक़ों पर बैठ जाते हैं। साथ ही सडक़ों पर यहां-वहां घूमते रहते हैं। जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है। साथ ही मवेशियों के लिए भी खतरा बना रहता है। इन बातों को ध्यान में रखते जिले के एसपी एवं उच्च अधिकारियों ने गंडई पुलिस को मवेशियों के गले में रेडियम का पट्टा बांधने आदेशित किया था, ताकि गाडिय़ों से निकलने वाली रोशनी से रेडियम में चमक हो और दूर से ही वाहन चालकों को पता चल सके कि आगे मवेशी है और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उक्त आदेश पर गंडई के घुमक्कड़ मवेशियों के गले में रेडियम का पट्टा गंडई पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं के लोगों द्वारा बांधा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news