राजनांदगांव

केसीजी जिला : दो दिन में 356.4 क्विंटन धान का उपार्जन
03-Nov-2022 2:59 PM
केसीजी जिला : दो दिन में 356.4 क्विंटन धान का उपार्जन

राजनांदगांव, 3 नवंबर। प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण अभियान समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जिले में एक नवंबर से प्रारंभ हो गया है, जो कि 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के मार्गदर्शन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के 39 सहकारी समितियों के 42 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से कृषकों से धान की खरीदी की जा रही है। इसके लिए सभी केन्द्रों में प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया गया है। सभी केन्द्रों में नया एवं पुराना बारदाना उपलब्ध कराए गए हैं। इस वर्ष लगभग 58 हजार कृषकों ने लगभग 63 हजार हेक्टेयर में धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया है। इस वर्ष जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 26 लाख क्विंटल है। जिले के अधिकांश किसानों द्वारा अभी धान की कटाई-मिंजाई नहीं कर पाने के कारण केन्द्रों में टोकन प्राप्त करने नहीं पहुंचे। इन केन्द्रों में भी आगामी 1-2 दिनों में धान की खरीदी प्रारंभ हो जाएगी।

इस वर्ष राज्य शासन ने मोबाईल एप टोकन तुंहर द्वार के माध्यम से कृषकों को घर बैठे टोकन प्राप्त करने की सुविधा दी गयी है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए उक्त सुविधा से कृषकों में खुशी एवं हर्षोल्लास का माहौल है।

उन्हें अनावश्यक रूप से समिति में टोकन लेने लाईन नही लगाना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से मोबाइल एप का अधिक से अधिक उपयोग कर घर बैठे ही टोकन प्राप्त करने अपील किया। उन्होंने किसानों से धान का सूखाकर, औसत अच्छी गुणवत्ता वाले धान का ही समितियों में विक्रय करने की अपील किया, ताकि उपार्जन केन्द्रों में कृषकों को कोई परेशानी न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news