राजनांदगांव

अभा दृष्टिहीन महासम्मेलन 3 से
31-Dec-2022 4:02 PM
अभा दृष्टिहीन महासम्मेलन 3 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
ब्रेल लिपि के अविष्कारक सर लुई ब्रेल की 214वीं जयंती पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वाधान में माहेश्वरी पंचायत एवं दृष्टि विकास संघ के सहयोग से आगामी 3 व 4 जनवरी को  माहेश्वरी भवन राजनांदगांव में अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के संयोजक सतीश भट्टड़ ने बताया कि दृष्टिहीन भाई-बहनों के उज्वल भविष्य निर्वाण के उद्देश्य से संस्कार श्रद्धांजलि के नेतृत्व में विगत 18 वर्षों से लगातार आयोजित इस आयोजन में तीन जनवरी को शुभारंभ उपरांत दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन, केबीसी की तर्ज पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, शुद्ध ब्रेल लेखन एवं वाचन प्रतियोगिता, सुगम संगीत एवं लोक संगीत प्रतियोगिता, निबंध लेखन, तत्कालिक भाषण, शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है।
विजेताओं को 4 जनवरी के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। विवाह परिचय सम्मेलन में चयनित जोड़ो का विवाह संस्था द्वारा कराया जाएगा। संस्था ने अब तक 150 दिव्यांग जोड़ो का विवाह करवा चुकी है। 4 जनवरी को सुबह 10 बजे दृष्टिहीनों के मसीहा सर लुई ब्रेल की स्मृति में दृष्टिहीनों की रेली उनके जयकारे के साथ नगर भ्रमण करेगी।

समापन समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चार प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। देशभर से आने वाले दृष्टिहीनों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से भवन तक लाने हेतु वाहन की सुविधा पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है। ठहरने हेतु माहेश्वरी समाज द्वारा नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराया गया है। आगंतुक सभी अतिथियों से मास्क पहने की अपील की गई है। आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्था की ममता बुद्धन, एजाज सिद्धिकी, मनोज शुक्ला, डीएल देवांगन, सुधा पवार, रूपम सोनक्षत्रा, आनंद सारथी, नरेन्द्र तायवाडे, पदमा साहू सहित टीम जुटी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news