राजनांदगांव

नए वर्ष में भाजपा के विधानसभा सम्मेलनों की श्रृंखला
31-Dec-2022 7:53 PM
नए वर्ष में भाजपा के विधानसभा सम्मेलनों की श्रृंखला

कांग्रेस भी नववर्ष में करेगी पैरा दानदाताओं और गौपालकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 दिसंबर। साल 2023 राजनीतिक रूप से भाजपा-कांग्रेस के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा का  साल रहेगा। 2023 के आखिरी में दोनों राजनीतिक दल सत्ता संघर्ष के लिए आमने-सामने होंगे। नए साल के पहले महीने जनवरी में राजनीतिक उठापटक की शुरूआत होगी।

भाजपा ने जनवरी के पहले सप्ताह में ही विधानसभावार कार्यक्र्ता सम्मेलन से सियासी माहौल  बनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस भी 15 जनवरी के पास पैरा दानदाताओं और गौपालकों का सम्मान कर  राजनीतिक पारा बढ़ाने के लिए आगे दिख रही है। 

2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच आपसी जंग तेज होगी।  बताया जा रहा है कि सत्ता वापसी के लिए जोर लगाने भाजपा ने जनवरी महीने में ही ताकत झोंकने के लिए  तैयारी कर ली है। कांग्रेस भी विपक्ष का जवाब देने के लिए सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कमर कस ली है। सियासी तीरों के जरिये एक-दूसरे को मात देने में दोनों दल सांगठनिक मोर्चे में डटने के लिए तैयार दिख रहे हैं। भाजपा ने विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये सियासी उबाल लाने की ठान ली है। वहीं कांग्रेस भी पैरादान करने वाले किसानों और गौपालकों का सम्मान कर सूबे की सरकार की धाक बनाए रखने के अभियान में जुट गई है। भाजपा  ने राजनांदगांव जिले के अलावा मोहला-मानपुर और खैरागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी कर ली है। 4, 5, 7, 8, 9 और 10 जनवरी को विधानसभावार कार्यक्र्ता सम्मेलन की तारीख भी तय कर दी है। कांग्रेस 15 जनवरी को राजनांदगांव मुख्यालय में वृहद स्तर पर गौपालकों और पैरा दानदाताओं का सम्मान करने के लिए आयोजन कर रही है। इस आयोजन में राज्य सरकार के प्रमुख मंत्रियों और नेताओं के शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है।

विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन से बनाएंगे माहौल-रमेश

जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने नए साल के शुरूआत में ही विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन से सरकार के खिलाफ जंग लडऩे का ऐलान कर दिया है। उनके बिगुल फूंकने से सियासी पारा चढऩा तय है।  पटेल का कहना है कि राज्य सरकार की नाकाम योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को संगठित किया जाएगा और लोगोंं की बीच सरकार की असफलता से जुड़े मुद्दे गिनाए जाएंगे।

गौपालकों व पैरा दानदाताओं का सम्मान-नवाज

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि नए साल में 15 जनवरी की तारीख के आसपास राजनांदगांव समेत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ जिलों के गौपालकों और पैरा दान दाताओं का एक बड़े आयोजन में सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। नए वर्ष में सभी का सम्मान करने के पीछे राज्य सरकार की सकारात्मक विचारों को सामने लाना है। खान का कहना है कि मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा सभी वर्गों में विशेषकर किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। नए साल में कांग्रेस विपक्ष के हर पैतरेबाजी का माकूल जवाब देने के लिए तैयार भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news