राजनांदगांव

आईईएस अफसर के समर्थन में खड़ा हुआ राजपत्रित अधिकारी संघ
01-Jan-2023 11:57 AM
आईईएस अफसर के समर्थन में खड़ा हुआ राजपत्रित अधिकारी संघ

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर धर्मेश साहू पर नांदगांव ईई ने लगाए थे प्रताडऩा के आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) के अफसर को कथित रूप से प्रताडि़त करने के मामले में छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ सामने आ गया है। राजनांदगांव हाउसिंग बोर्ड ईई सीएस बेलचंदन ने अपने विभाग के कमिश्नर आईएएस अफसर धर्मेश साहू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने बेवजह प्रताडि़त करने की शिकायत को लेकर संघ से मदद की गुहार लगाई थी। 2002 बैच के आईईएस अफसर बेलचंदन ने प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर धर्मेश साहू को जिम्मेदार ठहराने की बात सामने रखी है।

बताया जा रहा है कि बेलचंदन लगातार साहू के रवैये से उत्पीडऩ का शिकार हो रहे हैं। वह मानसिक और शारीरिक रूप से संकट के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले दिनों बेलचंदन को यात्रा भत्ता की राशि आहरित करने के  आधार पर कमिश्नर ने निलंबन का फरमान जारी किया था। पिछले 8 सालों से बेलचंदन छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। उन्होंने आईएएस अफसर साहू के खिलाफ प्रताडि़त करने के लिए राजपत्रित अधिकारी संघ को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के सामने आने से प्रशासनिक बिरादरी में खलबली मच गई है।

इस संबंध में संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने 'छत्तीसगढ़’ से कहा कि कमिश्नर साहू से बेलचंदन के निलंबन आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारियों के बीच तालमेल बना रहे इसके लिए संघ का हमेशा प्रयास रहा है, लेकिन उत्पीडऩ के मामलों का खुलकर संघ खिलाफत करता रहेगा।  

श्री वर्मा का दावा है कि एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। वहीं निलंबित अफसर को बहाल करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। इस बीच रायपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय में कथित रूप से गुटबाजी  भी ईई के निलंबन की वजह बनी है। कतिपय अधिकारियों के इशारे पर कमिश्नर ने बिना तथ्यों को खंगाले निलंबन आदेश जारी कर दिया। ईई बेलचंदन का दावा है कि अनुमति के आधार पर दिल्ली की यात्रा उन्होंने की थी। इसके एवज में यात्रा भत्ता की मांग रखी थी। ऐसे में कमिश्नर ने जानबूझकर निलंबित  कर दिया। पिछले कुछ दिनों से हाउसिंग बोर्ड में चल रहे घटनाक्रम ने सुर्खियां बंटोरी है। राजपत्रित अधिकारी संघ के खुलकर सामने आने से कमिश्नर के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news