राजनांदगांव

क्रिकेट: पुलिस लाईन, दुर्ग ए, अम्लेश्वर व 21वीं बटा. कारकाभाट की जीत
01-Jan-2023 3:08 PM
क्रिकेट: पुलिस लाईन, दुर्ग ए, अम्लेश्वर व 21वीं बटा. कारकाभाट की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
दुर्ग ए के श्रीनिवास राव ने 43 गेंद में 105 रन बनाकर रेडियो बिलासपुर को पराजित करते  जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं पुलिस लाईन राजनांदगांव ने भी आसान मैच में एमटी इलेवन को 10 विकेट से पराजित किया। तीसरे संघर्षपूर्ण मैच में 3री बटा. अम्लेश्वर दुर्ग ने रेडियो दुर्ग को 3 विकेट से पराजित करते अपनी दूसरी जीत दर्ज की। चौथे एवं अंतिम ए मैच में 21वीं बटा. कारकाभाट ने डोंगरगांव अनुविभाग को 8 विकेट से पराजित करते अगले दौर में प्रवेश किया।

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में पुलिस लाईन की टीम ने कप्तान चंद्रभूषण साहू के रणनिति के चलते एमटी इलेवन को 10 विकेट से पराजित किया। एमटी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट पर 73 रन बनाए थे।  जिसके जवाब में पुलिस लाईन के चंद्रेश सिन्हा 56 के शानदार पारी के चलते जीत के लिए आवश्यक 74 रन 3 ओवर में ही बना लिए थे।

दूसरे मैच में दुर्ग पुलिस ए ने श्रीनिवास राव के 43 गेंद में 105 रन की शतकीय पारी व प्रशांत शुक्ला की 56 रनों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते 194 रन 2 विकेट खोकर बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी रेडियो बिलासपुर की टीम महज 97 रन पर ही सिमट गई और दुर्ग ने 97 रन से यह मैच अपने पक्ष में कर लिया। तीसरे मैच में 3री बटा. अम्लेश्वर दुर्ग ने रेडियो दुर्ग को संघर्षपूर्ण मैच में 3 विकेट से पराजित किया। रेडियो दुर्ग पहले बल्लेबाजी करते  राधेरमन 37 रन व कुंज बिहारी 24 रन के सहारे 120 रनों का लक्ष्य अम्लेश्वर को दिया था, जिसे अम्लेश्वर के बल्लेबाज मनोज 29 व बिसराम 28 रन के योगदान के जरिये 121 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया और अम्लेश्वर के लोकेश्वर ने घातक गेंदबाजी करते  5 विकेट झटके।

चौथे  मैच में 21वीं बटा. कारकाभाट ने डोंगरगांव अनुविभाग को 8 विकेट से हराया। डोंगरगांव अनुविभाग पहले बल्लेबाजी करते 88 रन पर सिमट गई थी। जिसका जवाब कारकाभाट के बल्लेबाज योगेश्वर 40 रन सोनूराम 30 रन के तेज बल्लेबाजी के चलते 21वीं बटा. ने जीत के लिए आवश्यक 89 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। कारकाभाट के गेंदबाज जितेन्द्र ने घातक गेंदबाजी करते डोंगरगांव के 4 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया।

खेले गए पहले मैच में चंद्रेश सिन्हा पुलिस लाईन, दूसरे मैच में श्रीनिवास राव दुर्ग ए, तीसरे मैच में लोकेश्वर अम्लेश्वर, चौंथे मैच में जितेन्द्र 21वीं बटा. कारकाभाट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी लखन पटले, गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news