राजनांदगांव

वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर देहदान-नेत्रदान का संकल्प
01-Jan-2023 3:15 PM
वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर देहदान-नेत्रदान का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगाव, 1 जनवरी।
राजनांदगाव सनसिटी निवासी ईश्वर भाई पटेल व उनकी पत्नी सावित्री बेन पटेल  ने आज अपने वैवाहिक जीवन के 40 वीं वर्षगांठ के अवसर पर  देहदान एवं नेत्रदान का संकल्प लिया व देहदान की वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के फणेंद्र जैन , मनीष साहिता, शैलेश गणात्रा , तरुण आडतीया सिद्धि मिरानी ,दिव्या नगदीया को सौंपी। पुत्र पलक पटेल,हरेश पटेल व् पुत्री प्रियंका पटेल  अपने माता पिता के देहदान के साक्षी बने। पटेल दम्पति के देहदान की घोषणा पर तरुण आढ़तिया ने उन्हें साधुवाद दिया व कहा-वर्षगांठ मनाने का यह श्रेष्ठ तरीका है जिस से समाज में सकारात्मक सन्देश जाएगा व लोग देहदान हेतु जागरूक होंगे व पटेल परिवार के लिए यादगार रहेगा

ईश्वर भाई पटेल ने कहा -आज देहदान की घोषणा कर उन्हें संतुष्टि रही है कि अब उनका जीवन सार्थक हुआ और उन्हें अपनी यह वर्षगांठ उम्र भर याद रहेगी व शुभ कार्य हेतु प्रेरित करेगी
 फणेंद्र जैन ने कहा- मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को रिसर्च हेतु केडेवर की आवयश्कता होती है अत: अधिक से अधिक लोग देहदान करें तो  भविष्य में बेहतर परिणाम आएंगे।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,  प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,दीपक बंसल,जितेंद्र कारिया,अभिजीत पारख,सपन जैन,मोहित अग्रवाल ने पटेल दम्पति के देहदान के निर्णय की सराहना की व की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news