राजनांदगांव

महापौर ने किया गौठान का निरीक्षण
01-Jan-2023 3:49 PM
महापौर ने किया गौठान का निरीक्षण

राजनांदगांव, 1 जनवरी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने रेवाडीह गौठान पहुंचकर खाद बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती देशमुख रेवाडीह गौठान में पहुंचकर स्वच्छता दीदीयों से वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद बनाने की जानकारी लेकर कहा कि पशुपालको से प्रतिदिन गोबर खरीदी की जाए एवं गोबर से प्रक्रिया के तहत खाद का निर्माण किया जाए। उन्होंने खाद बनाने के पश्चात खाद के भंडारण एवं उसके विक्रय की जानकारी ली और कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर खाद विक्रय करना सुनिश्चित करें। उक्त खाद का उपयोग शहर के लोगों द्वारा उद्यानिकी एवं गमलों में किया जा रहा है। साथ ही सब्जी बाड़ी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने उपयोग किया जा रहा है।

गौठान की अनिता फ्रांसिस ने बताया कि गोबर से निर्मित खाद से सब्जिया भी तैयार की जा रही है। वर्तमान में फूलगोभी, पत्ता गोभी, विभिन्न प्रकार की भाजीया लगायी गयी है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने उनके कार्यो की सराहना करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की सोच कि महिला समूह व स्वच्छता दीदी भी आत्मनिर्भर बने गोबर से खाद निर्माण एवं दीये, गमले, गोबर की लकडी आदि का निर्माण कर आय अर्जित करें।
उन्होंने कहा कि गौठानों की हमारी स्वच्छता दीदीया अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। जिससे हम ई-कॉमर्स कम्पनी के माध्यम से भी खाद का विक्रय कर लाभ अर्जित कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान गौठान की स्वच्छता दीदीयां उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news