राजनांदगांव
मदरसा नौनिहाल स्कूल में बच्चों ने दी प्रस्तुति
29-Jan-2023 3:43 PM

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर मदरसा नौनिहाल स्कूल बांसपाई पारा राजनांदगांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुरेश जैन व अध्यक्षता नरेन्द्र गांधी ने की। गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर मिर्जा रिफ त बेग, अब्दुल मन्नान खान, रितेश देवंागन, उदयय देवांगन, अजय श्रीवास्तव, बल्ली रूंदानी, सलाम्मुद्दीन अंसारी, अब्दुल रज्जाक खान, शमा खान, शहनाज अंसारी, प्रभा गायधने, अंजू श्रीवास्तव आदि शामिल थे।