दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर को हिरासत में लिया है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस ने उक्त नक्सली लीडर को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिला आरक्षी बल का दल गश्ती अभियान में निकला था। इसी दौरान गोंडेरास और पोटाली के मध्य मिस्सी पारा के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने लगा। जवानों ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उक्त व्यक्ति ने नक्सली संगठन से संबंध स्वीकार किया।
संदिग्ध व्यक्ति ने स्वयं को मल्ला उर्फ डाका मुचाकी उम्र 34 वर्ष बताया। मल्ला गोंडेरास पंचायत मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय था। मल्ला के खिलाफ पुलिस थाना अरनपुर में अनेक नामजद अपराध दर्ज हैं।