राजनांदगांव

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला शामिल हुए।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा रामकथा अपरंपार है। इसकी व्याख्या कठिन कार्य है। राम जन-जन के हृदय में बसे है। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है, राम यहां के भांचा हैं, इसीलिए यहां भांचा-भांची के चरण स्पर्श करने का रिवाज है। प्रतिभागियों को हेमा सुदेश देशमुख ने भी बधाई दी। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय सिर्फ अंक मात्र है, सभी प्रतिभागियों ने आज अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी है, इसके लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजन में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय आयोजन में 4 मंडलियों द्वारा गायन-वादन एवं व्याख्या किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर जनपद पंचायत डोंगरगांव के श्री रामकिंकर मानस परिवार खपरीकला ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजनांदगांव के द्वितीय स्थान सरस्वती कला निकेतन मानस परिवार भेड़ीकला, तृतीय स्थान जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सीताराम मानस परिवार मुसराकला एवं चतुर्थ स्थान जनपद पंचायत छुरिया के श्री बसंत मानस परिवार घुपसाल ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त मंडली को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही सभी मंडलियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
आयोजित प्रतियोगिता में जूरी सदस्यों के रूप में पार्षद संतोष पिल्ले, पोषण शुक्ला, रामप्रसाद यादव, रामकुमारी धुर्वा ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन कुमुद किशोर शुक्ला ने किया। अंत में करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव वीरेन्द्र तिवारी ने प्रतिस्पर्धा में शामिल मंडलियों एवं अतिथियों और उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्रीकिशन खंडेलवाल, अमित कुमार, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, डीके कौशिक, बीएल ठाकुर उपस्थित थे।