राजनांदगांव

आदर्श विवाह कर फिजूल खर्च रोकने की आवश्यकता- छन्नी
07-Feb-2023 3:22 PM
आदर्श विवाह कर फिजूल खर्च रोकने की आवश्यकता- छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
तीर्थस्थल सांकरदाहरा पांगरीकला में परिक्षेत्रीय साहू संघ खुज्जी-डोंगरगांव द्वारा भगवान राजीव लोचन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि समाज के छोटे-छोटे कुरीतियों को दूर करने तथा बुजुर्गों द्वारा शुरू की गई आदर्श विवाह की शुरूआत फिर से करने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक भोलाराम साहू ने भक्तिन माता राजिम की प्रेरणा लेकर जीवन को सार्थक करने को कहा। विशेष अतिथि पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने सामाजिक एकजुटता के लिए आस्था के प्रतीक राजीव लोचन जयंती के लगातार किए जा रहे आयोजन के लिए परिक्षेत्रीय साहू संघ खुज्जी की प्रशंसा की । दयालदास साहू ने माता राजिम की जीवन गाथा तथा भगवान राजीव लोचन के मंदिर निर्माण के इतिहास के बारे मे बताया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में धनराज साहू, पुरुषोत्तम साहू, डुमेश्वर साहू, कौशल कुमार साहू, भुवन साहू, विदेशी राम साहू, गोकुल साहू, तोरनलाल साहू, डामनलाल साहू, वेदराम साहू, प्यारेलाल साहू , संजय साहू, भामन साहू, माहेश्वरी साहू, खुमान लाल, गोवर्धन साहू, संवलदास साहू, भागवत साहू, मोहन साहू, मानसाय साहू, विमला साहू, घनश्याम साहू, रामदयाल साहू, उमेंदी साहू, चरणदास साहू, पति राम साहू, रेवाराम, जीवनदास, गोकुल साहू, कुलेश्वर, चेतन, थनेश्वर, सोमनाथ खिलेश कुमार, सुरेश, ज्ञान सिंह, नामदेव, खोरबाहरा, मंगत साहू, रायसिंग साहू समेत अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन द्वारिका साहू तथा आभार प्रदर्शन भुवनलाल साहू ने की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news