राजनांदगांव

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को सांसद ने दिखाई हरी झंडी
22-Mar-2023 12:51 PM
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

नांदगांव में ठहराव के लिए पीएम-रेल मंत्री के प्रति जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के पहिये विधिवत रूप से स्थानीय स्टेशन में  थमे। बुधवार को तय समय के कुछ घंटे देरी से पहुंची  एक्सप्रेस का भाजपा सांसद संतोष पांडे और डीआरएम  नमिता त्रिपाठी ने स्वागत किया। दो मिनट के ठहराव के दौरान सांसद पांडे ने इंजन में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं ट्रेन के चालकों का भी स्वागत किया। लंबे समय से सिकंदराबाद से दरभंगा तक जाने वाली ट्रेन के स्थाई स्टापेज को लेकर  स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। इस ट्रेन के स्टापेज से अब राजनंादगांव सीधे बिहार से जुड़ गया। बिहार जाने वाले लोगों को दुर्ग और रायपुर से ट्रेन सफर करना पड़ता था।

स्थानीय स्टेशन परिसर में ट्रेन के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता और रेल्वे अधिकारी पहुंचे। सांसद पांडे ने डीआरएम के संग मिलकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। इस दौरान लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, अशोक चौधरी, संतोष अग्रवाल, विक्रांत सिंह, नीलू शर्मा, सौरभ कोठारी, गीता साहू, मधु बैद, मणीभास्कर गुप्ता, किशुन यदु, विजय राय, सुमित भाटिया, कमल सोनी, तरूण लहरवानी, घासी साहू, पार्थ गेंड्रे, राजेन्द्र बंटू, शिव वर्मा, आलोक श्रोती, राजेन्द्र गोलछा, मनोज बैद व स्थानीय रेल्वे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रशांत अल्दक समेत अन्य लोग शामिल थे।

तीन और अंडरब्रिज का होगा निर्माण
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल्वे प्रशासन की नीतियों के तहत राजनांदगांव और डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन के तीन रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरब्रिज बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। सांसद संतोष पांडे के मुताबिक पनियाजोब, बोरतलाव और मुढ़ीपार में जल्द ही 7-7 करोड़ रुपए की लागत से नए अंडरब्रिज तैयार किए जाएंगे। वहीं मुसरा और जटकन्हार तथा मुढ़ीपार में एक-एक करोड़ की लागत से नए प्लेटफार्म का निर्माण होगा। बताया जा रहा है कि रेल्वे प्रशासन की ओर से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कोशिशें की जा रही है। इसी कड़ी में नए अंडरब्रिज और प्लेटफार्म से स्टेशनों को खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news