मोहला मानपुर चौकी

विस स्तरीय सम्मेलन में लाभार्थियों का भाजपा ने किया सम्मान
23-Jun-2023 3:51 PM
विस स्तरीय सम्मेलन में लाभार्थियों का भाजपा ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 23 जून। ग्राम आमाटोला में भाजपा का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में केन्द्र की मोदी सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान भाजपा नेताओं द्वारा किया गया। भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपों से पैर से लेकर सर तक घिरी हुई कांग्रेस के भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सम्मेलन में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, लोकसभा संयोजक दिनेश गांधी, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत वर्मा, विधानसभा प्रभारी गोपाल विष्ठ, जिला संयोजक चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना, एमडी ठाकुर एवं सम्मेलन प्रभारी जगजीत सिंह भाटिया शामिल थे।

सम्मेलन में जगजीत सिंह भाटिया ने कहा कि छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार केन्द्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में भेदभाव एवं पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है। यदि कांग्रेस सरकार प्रदेश में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन का काम ईमानदारी से करती तो आज छग में प्रधानमंत्री आवास का काम पूर्ण हो जाता और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव एवं हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाती। भाजपा के लोकसभा संयोजक दिनेश गांधी ने पीएम मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताया।

 लाभार्थियों का सम्मान

सम्मेलन में खुज्जी विधानसभा के तीनों मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। छुरिया व कुर्मदा मंडल से केवल पार्टी पदाधिकारी व भाजपा समर्थित त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक से पीएम मोदी की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित सैकड़ों लाभार्थी शामिल हुए। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधसुदन यादव, भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा, लोकसभा संयोजक दिनेश गांधी ने लाभार्थियों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

सम्मेलन में भरत वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद डड़सेन, गोपाल विष्ठ तथा एमडी ठाकुर ने संबोधित किया। सम्मेलन में गीता साहू, राजेश सिंगी, गुलाब गोस्वामी, किरण वैश्णव, रविन्द्र वैष्णव, हिरेन्द्र साहू, ललिता कंवर, अरूण यादव, कैलाश शर्मा, अजय पटेल, भेषबाई साहू, अनिरूद्ध चंद्राकर, कामता साहू, कमलकिशोर यादव, शेखर भारद्वाज, बाबू सिंघम सहित अन्य लोग शामिल थे। सम्मेलन का संचालन भारत भूषण ठाकुर व आभार प्रदर्शन जगजीत सिंह भाटिया ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news