मोहला मानपुर चौकी

आयुर्वेद पद्धति से उपचार सबसे श्रेष्ठ, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं -छन्नी
30-Aug-2023 4:15 PM
आयुर्वेद पद्धति से उपचार  सबसे श्रेष्ठ, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं -छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 30 अगस्त। ब्लाक मुख्यालय में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में सोमवार को 375 मरीजो ने लाभ उठाया। आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। आयुष मेला में आयुर्वेद व होम्योपैथी विभाग के चिकित्सकों द्वारा सभी तरह के मरीजों का उपचार कर चिकित्सीय मागदर्शन दिया गया और उन्हें मुफ्त में दवाईयां भी प्रदान की गई।

 वार्ड क्रमांक एक मेरेगांव बस्ती में सोमवार को एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। समारेाह में शिविर प्रभारी डॉ. इकबाल हुसैन ने आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते नागरिको को स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।

आयुष मेला में डॉ इकबाल हुसैन, डॉ अनिरूद्ध सिंह, डॉ. तपेश्वर सिंह, डॉ. हर्षा  चौरसिया, फार्मसिस्ट उषा गोस्वमाी एवं आयुर्वेद व होम्योपैथी विभाग की टीम वासुदेव विनायक, धीराजी सिन्हा, श्री राजपूत की टीम द्वारा 375 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां प्रदान की गई।

शिविर  में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू  ने छग में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते नागरिकों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।  शिविर  के उदघाटन अवसर पर पार्शद सुरेश नेताम, एल्डरमेन गोलू खान, रजिया बेगम, कांग्रेस नेता पिन्टू तिवारी, श्रवण निषाद, रामस्वरूप यादव, मनोज टेमरे, पूर्व पार्शद लता मंडावी सहित मेरेगांव के वरिश्ठ नागरिकगण षामिल हुए। शिविर  में विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने समय समय पर मरीजो के उपचार के लिए इस तरह के शिविर  के आयोजन पर बल दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news