मोहला मानपुर चौकी

मांगों को लेकर आदिवासियों ने निकाली आक्रोश रैली
10-Aug-2023 3:00 PM
मांगों को लेकर आदिवासियों ने निकाली आक्रोश रैली

अमानवीय कृत्य को रोकने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके में सर्व आदिवासी समाज ने बुधवार को नगर में आक्रोश रैली निकाली।  मूल निवासी दिवस व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय में आयोजित आक्रोश रैली, सभा सहित अन्य कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए।  सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आयोजित इस विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर वनांचल में निवासरत गोंड, हल्बा, पराधी कंवर, सोनझरिया, बिंझवार जाति के सभी आदिवासियों ने एकजुट होकर सभी आयोजनों में शामिल हुए।

आक्रोश रैली निकालने से पूर्व सर्व आदिवासी समाज ने वनवासी गोंडवाना भवन में एकत्रित हुए, जहां सभा को सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख संतराम नेताम, नरेन्द्र नेताम, चेतन भुआर्य, लखनलाल सोरी, पूर्व विधायक संजीव शाह, छग बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम, रामकृष्ण चंद्रवंशी,  देवनारायण नेताम, युवराज नेताम, योगेन्द्र कोडापे आदि प्रमुख पदाधिकारियो ने संबोधित किया। सभा के बाद आदिवासियों ने नगर में गोंडवाना भवन से रैली निकाली। रैली बस स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते वापस गोंडवाना भवन में आकर समाप्त हुई। रैली व सभा में प्रमुख रूप से रामनारायण नेताम, छोटेलाल कटेंगा, बसंत मंडावी, कन्हैया नेताम, भैयाराम कुंजाम, दरोगा नेताम, सुकलाल ठाकुर, हरीचंद पैकरा, मोहनलाल ध्रुवे, शेशवरी धुर्वे,  लता मंडावी, ईश्वरी ध्रुवे,  अविनाश कोमरे, सुरेश नेताम सहित बड़ी संख्या में  समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

9 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन 

सर्व आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी समाज के अवसर पर 9 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल, सीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपा। आदिवासियों ने मणिपुर में आदिवासियों पर हो रही हिंसा, अमानवीय कृत्य तथा आदिवासियो की हो रही हत्याओं को रोकने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में दोषियों  के खिलाफ  कार्रवाई एवं शासकीय सेवकों के पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने तथा पेसा कानून में ग्राम सभा का अधिकार कम न किया जाए, इत्यादि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news