मोहला मानपुर चौकी

भाजपा ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम
13-Aug-2023 3:14 PM
भाजपा ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

घंटो बिजली गुल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 अगस्त।
पिछले कुछ दिनों से बिजली की आंख मिचौली, पावर कट, ब्रेक डाउन एवं मेन्टेनेंस के नाम पर हो रही कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है। वहीं भाजपा ने आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया है। 

ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही बिजली की आंख मिचौली एवं घंटों अघोषित कटौती से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। शुक्रवार व शनिवार को  हुई घंटों बिजली गुल से नगर में बिजली से चलने वाला व्यापार व्यवसाय ही नहीं, बल्कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित रही। नागरिकों की शिकायत है कि बारिश के नाम पर अब भी छग विद्युत वितरण कंपनी मेन्टेनेंस के नाम पर  घंटों बिजली आपूर्ति  को बाधित कर रही है। नागरिकों का कहना है कि बारिश में सुधार कार्य के नाम पर पहले गर्मी में भी कई दिनों तक विद्युत सप्लाई रोकी गई थी, तो अब बारिश के समय में  मेन्टनेन्स के नाम पर किस तरह का सुधार कार्य चल रहा है।

चिल्हाटी के विनोद त्रिपुरे, खुर्सीटिकुल के बस्तर सलामे, कोरचाटोला के प्रकाश गजभिये, दोढके के जयराम गहिने ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का काफी बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में बिजली कब आई और कब चली जाए यह समय नहीं रहता। ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली सप्लाई रोकी जा रही है। बताया गया कि  रात्रि के समय तो गांवों में कभी भी पूरे समय बिजली नहीं रहती है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने बिजली कपंनी की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाया है। 

उन्होंने कहा कि अंबागढ़ चौकी नगर को दो दिशा से विद्युत सप्लाई मिलने के बाद भी चौकी नगर में भी पिछले कुछ दिनों से नागरिकों को बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती की समस्या ने खासा परेशान कर रखा है। जबकि कौड़ीकसा एवं चिल्हाटी, तथा बांधाबाजार केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों के उपभोक्ता भी बिजली गुल की समस्या से आक्रोश  में है।

भाजपाईयों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेंटम
चुनावी मौसम में नगर एवं ग्रामीण इलाकों में हो रही बिजली गुल एवं अघोषित बिजली कटौती की समस्या ने विपक्षियों को घर बैठे मुद्दा थमा दिया है। विपक्ष के कार्यकर्ता भी हाथों-हाथ मिल रहे  मुद्दों को पकडक़र जनता जनार्दन की सहानुभूति लेकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है। 

नगर में जिला भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश सिंघी, भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री कमलकिशोर  यादव, मोंटी खंडेलवाल, आशीष  द्विवेदी, सैयद अजहरूद्यीन, विमल यादव ने कहा कि छग सरप्लस बिजली स्टेट होने के बाद भी नगर व क्षेत्र में घंटों अघोषित  बिजली कटौती समझ से परे है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अघेाषित कटौती से लोगों को व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो गया है और आमजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेताओ ने चेतावनी दी है की भाजपा कार्यकर्ता जल्द ही आम नागरिकों को लेकर  अंबागढ चौकी ब्लाक मुख्यालय में सब स्टेशन का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। भाजपाईयो ने शासन-प्रशासन से पूरे समय विद्यूत आपूर्ति व्यवस्था बहाल रखने की मांग की है। जेई बीके कुर्रे ने कहा कि  बिजली सप्लाई आगे से प्रभावित होने पर ही बिजली गुल हो रही है। स्थानीय स्तर पर कहीं कोई कटौती व बिजली आपूर्ति रोकी नहीं जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news