मोहला मानपुर चौकी

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जारी
10-Jan-2024 3:50 PM
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जारी

आयोजन को सफल बनाने महिलाएं जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 जनवरी।
अयोध्या में श्रीराम लला व अं. चौकी में श्री  हनुमंत महाराज के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर में तैयारियां शुरू हो गई है।  खंडेलवाल महिला समाज इस आयोजन में नगर की माताओं व बहनों को जोडऩे शहर में रविवार से नियमित रूप से धार्मिक आयोजन कर भक्तों को एकत्रित व संगठित कर रही है।

सोमवार को खंडेलवाल महिला समाज ने नगर के वार्ड 4 में गुरूकृपा रिसोर्ट में धार्मिक नाटक व धार्मिक नृत्य का आयोजन किया। इस धार्मिक नाटक व नृत्य में खंडेलवाल महिला समाज की माताओं व बहनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। धर्म शास्त्रों विशेषकर प्रथम पूज्य श्री गणेश, श्री हनुमंत महाराज, भगवान श्रीराम कथा,  श्री शिवमहापुराण एवं रामायाण व महाभारत जैसे धर्मशास्त्रों पर आधारित प्रसंगों पर नृत्य एवं नाटक के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

आयोजन समिति की प्रमुख प्रिया काठ, उषा घीया, मोना घीया,  रागिनी घीया ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित भवगान श्रीराम लला व भगवान श्री हनुमन्त महाराज के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने तथा धार्मिक खुशियों को दोगुना करने के साथ नगर में भगवान श्रीराम व हनुमान जी की भक्ति से नगरवासियों को भक्ति के रंग से सराबोर करना है। इस आयोजन में खंडेलवाल की वरिष्ठ माताओं  एवं मेधावी बेटियों को सम्मानित किया।

खंडेलवाल महिला समाज की प्रिया काठ, उषा घीया, मीना घीया, तृप्ति कूलवाल एवं रागिनी घीया ने बताया कि धार्मिक नाटक व नृत्य में शानदार प्रस्तुति देने वाली माताओं व बहनों को कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वे नगर में 18 से 23 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय इस आयोजन में कलश यात्रा, श्रीराम कथा, श्री हनुमंत महाराज का नगर भ्रमण सहित सभी धार्मिक आयोजन को सफल बनाने जुटी हुई है। इस आयोजन में केवल खंडेलवाल महिला समाज ही नहीं नगर में निवासरत सर्व समाज व सर्व वर्ग की माताओं व बहनों को जोडऩे मेहनत कर रही हैं।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news