मोहला मानपुर चौकी

मानपुर बंद से कारोबार और जनजीवन ठप्प
05-Oct-2023 1:55 PM
मानपुर बंद से कारोबार और जनजीवन ठप्प

तीन दिनों से चल रही चक्काजाम-प्रदर्शन पर प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मानपुर, 5 अक्टूबर।
सरकारी दफ्तरों की मांग को लेकर सिलसिलेवार धरना प्रदर्शन और चक्काजाम से मानपुर की व्यापारिक गतिविधि जहां ठप पड़ गई है। वहीं जनजीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सालभर पूर्व अस्तित्व में आए इस नवगठित जिले में मानपुर एक बड़ा ब्लॉक है। जिला निर्माण के दौरान क्षेत्रीय विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मानपुर में कुछ प्रमुख सरकारी कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया था। 

सरकारी दफ्तरों को लेकर अब  मानपुर क्षेत्र के बाशिंदों का सब्र टूट गया है। जबकि  सभी विभाग मोहला से संचालित किए जा रहे हैं। इसी  मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से दिन-रात मानपुर ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीण चक्काजाम, धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। इधर चक्काजाम और प्रदर्शन के समाप्त करने के लिए प्रशासन ने दखल नहीं दिया है। इस संंबंध में केसीजी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि बातचीत के लिए कई बार प्रदर्शनकारियों को आमंत्रित किया गया, लेकिन वार्ता के लिए कोई सामने नहीं आया।  

उल्लेखनीय है कि मानपुर ब्लॉक मुख्यालय में मुख्य रूप से चार जिला कार्यालय की स्थापना की मांग को लेकर तीन दिनों से चक्काजाम कर संपूर्ण मानपुर नगरवासी सहित विकासखंड के गांव में निवासरत ग्रामीण मुख्यालय पहुंचकर नगर के चारो ओर चक्काजाम किए हुए हैं। नगर के चारो तरफ सभी सडक़ों को ब्लॉक कर दिया गया है। न ही कोई वाहन मानपुर प्रवेश कर पा रहा है और न ही आगे जा पा रहा है। जिला कार्यालय की मांग को लेकर मानपुर इलाके के ग्रामीणों ने शासन के खिलाफ सडक़ पर मोर्चा खोल दिया है। जनाक्रोश के बीच आज तीसरे दिन मानपुर की सभी प्रतिष्ठान बंद में तब्दील रहा। मानपुर नगर सहित मानपुर विकासखंड के कई गांव के प्रतिष्ठान समर्थन में बंद रहे। इसी के साथ पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी तादाद में सडक़ पर मौजूद रहे। दूसरे दिन प्रदर्शन के दौरान गांव-गांव से मानपुर मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों सहित स्कूली विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते रैली निकालते आवाज बुलंद किया।  
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news