मोहला मानपुर चौकी

15 वर्ष पूर्व बनी सडक़ का हाल खस्ता
07-Dec-2023 3:09 PM
15 वर्ष पूर्व बनी सडक़ का हाल खस्ता

मार्ग में साइकिल व पैदल सफर भी जोखिम भरा, ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 दिसंबर।
भड़सेना से सेम्हरबांधा जाने वाली चार किमी ग्रामीण सडक़ पिछले 15 वर्षों से नहीं बन पाई है। छग में भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में इस मार्ग में डब्लूबीएम सडक़ का निर्माण तो हुआ, लेकिन डामरीकरण का कार्य ही नहीं कराया गया। 

डेढ़ दशक से इस सडक़ का न तो जीर्णोद्धार हुआ और न ही सडक़ का पुर्ननिर्माण  कराया गया। जिससे सडक़ की गिट्टियां उखडक़र बाहर आ गई है। मार्ग में हल्के वाहन तो साइकिल में यात्रा करना भी जोखिम भरा सफर बना हुआ है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम भड़सेना, सेम्हरबांधा, ठाकुरटोला, कोल्हयाटोला के ग्रामीणों के लिए भड़सेना से सेम्हरबांधा को जोडऩे वाली सडक़ मुसीबतों की सडक़ बन गई है। ग्राम  पंचायत भड़सेना अंतर्गत आने वाले ठाकुरटोला, भड़सेना व कोल्हयाटोला के निवासी ग्राम पंचायत भड़सेना के सरपंच मोहन लाल धुर्वे, उपसरपंच हितेश्वरी कुंभकार, पंच मंजू कुंजाम, संतु सोरी, रामचंद करवाडे, उशवता तारम, दुलार सिंह विश्वकर्मा, लता खुंटे, प्रमिला मंडावी, प्रमिला कोरेटी, पटेल देवेन्द्र मुगनकार, झरन कुंभकार, दिलीप कुंभकार, संतोष कोरेटी, दशरूराम कोरेटी, चंद्रभान अंबेडकर, कमलसिंह अंबेडकर, सुरेश कोरेटी, विश्राम कोरेटी, ढालंिसह कोरेटी, देवप्रसाद वागले, बसंत कुंजाम, पंचराम कुंजाम, रामकुमार सलामे, बालकराम नेताम, राधेलाल नेताम, कीर्तन कुंभकार, भारत सिंह मंडावी एवं सेम्हरबांधा सरपंच शत्रुपा परतेती, राजू परतेती, हुमन साहू, रामदीपक सिन्हा, सेवकराम, बैजू सिन्हा, दयालू सिन्हा, विनईक सिन्हा, माधव सिन्हा, गोलू सिन्हा, कलीराम कोर्राम, राधे कोर्राम, पन्नालाल कचलामे इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि सेम्हरबांधा से ग्राम भड़सेना तक सडक़ का निर्माण भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में 13 वर्ष पूर्व हुआ है। वर्षों पहले बने सडक़ की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। डब्लूबीएम सडक़ की गिट्टियां उखडक़र  बाहर आ गई है। मार्ग में दुपहिया या हल्के वाहन जीप कार चलाना तो दूर साइकिल व पैदल चलना भी जोखिम भरा काम है। मार्ग में थोड़ी सी चूक एवं असावधानी से बड़ी दुर्घटनाएं होती है।

आंदोलन के लिए सडक़ पर आएंगे ग्रामीण 

भड़सेना से सेम्हरबांधा तक सडक़ के पुर्ननिर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए चार गांव के ग्रामीण नए वर्ष के जनवरी माह में सडक़ पर उतर कर आंदोलन करेंगे। ग्राम पंचायत भड़सेना के सरपंच मोहनलाल ने बताया कि आंदेालन के प्रथम चरण में तहसील व जिला कार्यालय में जिला प्रशासन  को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी बात नहीं बनी तो चौकी-चिल्हाटी मार्ग पर ग्राम भड़सेना में चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। 

तहसीलदार डीके साहू ने बताया कि सडक़ निर्माण के लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। वरिष्ठ अधिकारियों को ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news