मोहला मानपुर चौकी

विलुप्त प्रजाति का गरूड़ मिला
17-Jan-2024 3:18 PM
विलुप्त प्रजाति का गरूड़ मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी।
ब्लाक के ग्राम किलारगांदी में सोमवार को एक खेत में विलुप्त हो रहे दुर्लभ प्रजाति का गरूड़ पक्षी मिला। घायल अवस्था में मिले इस विशाललकाय पक्षी को ग्रामवासियों की सूचना के बाद इलाज के लिए नगर लाया गया, जहां पशु चिकित्सालय में पक्षी के उपचार के बाद उसे वन विभाग ने राजधानी रायपुर के जंगल सफारी भेज दिया।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर कचरूराम चनाब ने बताया कि सुबह आठ बजे ग्राम किलारगोंदी से सूचना मिली थी कि एक गरूड घायल अवस्था में गांव के किसान धनेश्वर पिता झाडूराम के खेत में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही वन विभाग का एक पांच सदस्यीय दल ग्राम किलारगांदी पहुंचकर घायल अवस्था में मिले गरूड पक्षी को नगर ले आया।

डिप्टी रेंजर श्री चनाब ने बताया कि घायल पक्षी को पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया। इसके बाद इस पक्षी को जंगल सफारी रायपुर भेज दिया गया। डॉ.एलके कुंजाम ने बताया कि पक्षी के पंख में चोट आई थी, इसलिए वह उड़ नहीं पा रहा था। उपचार के दौरान पक्षी को इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भूखे व घायल पक्षी को मुर्गे के मांस का भोजन कराया। वन विभाग की टीम में वन रक्षक सालिकराम नर्वासे, केशव सिंह ठाकुर, धरमलाल कोरटिया, श्रीमती रीति मंडावी आदि शामिल थे। डिप्टी रेंजर श्री चनाब ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है जो इस क्षेत्र में फिलहाल कई वर्षों से देखा नहीं गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news