मोहला मानपुर चौकी

दस वर्ष पहले शासन ने सडक़ बनाने जमीन अधिग्रहण किया, नहीं मिला मुआवजा
29-Sep-2023 3:51 PM
दस वर्ष पहले शासन ने सडक़ बनाने जमीन अधिग्रहण किया, नहीं मिला मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 29 सितंबर।
जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा था। आखिरी सांसों तक वह सरकार से पैसा मिलने का इंतजार करता रहा, लेकिन उसे शासन-प्रशासन  से न तो मुआवजा मिला और न ही किसी तरह की राहत मिल पाई। आखिरकार बुधवार को 75 वर्षीय सुखुराम ने पैसे के अभाव में दम तोड़ दिया। सुखुराम पेट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहा था। इस घटना के बाद नगरवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ  भारी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 12 निवासी 75 वर्षीय  सुखुराम निषाद की वर्ष  2014 में लगानी जमीन को शासन ने  चौकी से पांगरी तक सडक़ बनाने के लिए अधिग्रहण कर लिया था, तब से सुखुराम अपनी जमीन का मुआवजा लेने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो का चक्कर काट रहा था। सुखुुराम को पिछली सरकार भाजपा के डॉ. रमन सिंह सरकार के समय भी मुआवजा नहीं मिला और कांग्रेस के भूपेश सरकार के पौने पास साल के कार्यकाल में भी मुआवजा नहीं मिल पाया। आखिरी सांसों तक मुआवजा के लिए कलेक्टरेट व एसडीएम कार्यालय का चक्कर काटता रहा। 

सुखुराम सोमवार को भी जिला कार्यालय मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के जिला मुख्यालय मोहला जाकर कलेक्टर व एसडीएम से मिला था। सुखुराम के साथ मोहला गए हेमंत बोरकर, सोहन निषाद, संतु निषाद, बुधकुवर निषाद, उमा निषाद, झोला हल्बा ने बताया कि वे सोमवार को डीएम व एसडीएम से मिले थे। उनकी संख्या दस से अधिक थी। मुआवजा लेने के लिए भटक रहे इन किसानों ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हे पखवाड़ेभर में मुआवजा मिल जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार को सुखुराम ने दम तोड़ दिया। किसानों ने बताया कि सुख्ुाराम पिछले एक-दो वर्ष से तबियत खराब था। वह पेट संबंधी बीमारियों से जूझ रहा था। पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा था। सुखुराम इस बात की राह देख रहा था कि मुआवजा मिलने के बाद वह किसी अच्छे हास्पिटल में अपना इलाज कराएगा, लेकिन इसी इंतजार में उसने दम तोड़ दिया। सुखुराम की हुई अचानक मौत व उसकी कहानी सुनकर नागरिकों में शासन एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है।

चौकी के 20 किसानों  की गई जमीन 

पांगरी व चौकी के मध्य मुख्य सडक़ निर्माण के लिए अंबागढ़ चौकी नगर के 20 किसानों की जमीन गई है। इसमे निर्मल बोरकर पिता मानिकराम, राजेश पिता नारायण प्रसाद अग्रवाल, सदाराम पिता सखाराम बोरकर, इंद्रकुमार पिता संतराम रामटेके, नाजी सैयदा पति सफाकुद्यीन खान, सोहन लाल पिता बंशी, बैसाखिन  बेवा बंशी,  एजाज पिता आमिर खान, भुवनलाल- गोविंद लाल पिता तुलसी, जसवंता बेवा तुलसी, मयाराम पिता जयाराम कलार, जकतु पिता महंगु, केवट, किसन पिता मंहगु, बिसन पिता महंगु केवट, यशवंत-कमला-दुर्गा पिता कीर्तनलाल, अनुसुईया बेवा कीर्तन लाल, संतोष डेविड पिता विनोद कुमार, रूपकुवर बेवा विनोद मरार, मेघनाथ पिता भागवत, दशरथ पिता बरनू, चंमरूराम-गंगाराम-बिंदाबई पिता झाडूराम केवट, इंदल पिता छत्तर केवट, बाबूलाल-भैयाराम-बिस्सुराम पिता बालाराम निषाद, बुधकुवर-तीजकुवर-आशाबाई- अनिशाबाई पिता बालाराम, जोरन बेवा बाला, सुखुराम पिता अमरू की जमीन शासन ने सडक़ बनाने के लिए अधिग्रहित किया था।

मोहला एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि  पांगरी सडक़ निर्माण के लिए जिन-जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा। प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। राशि मिलने के बाद शीाघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news