मोहला मानपुर चौकी

पूरी ताकत से कांग्रेस का सरकार बनाने दमखम लगाएं- चंद्रशेखर
11-Sep-2023 3:29 PM
पूरी ताकत से कांग्रेस का सरकार बनाने दमखम लगाएं- चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 सितंबर।
आखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त राजनांदगांव लोकसभा के पर्यवेक्षक चंद्रशेखर ने रविवार को नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ चौकी के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक ली। हिमाचंल प्रदेश से आए लोकसभा पर्यवेक्षक चंद्रशेखर ने कहा कि  हर चुनाव नया होता है, इसलिए अपनी तैयारियां शून्य से करें। पर्यवेक्षक ने कहा कि पिछले चुनाव के नतीजो एवं आकड़ों के फेर में न फंसे, बल्कि मिशन 2023 एवं 24 की सफलता के लिए नए सिरे से जमीनी स्तर में अपनी तैयारी करें। 

श्री चंद्रशेखर ने रविवार को मोहला विश्रामगृह परिसर में नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के तीनों ब्लाक के पार्टी पदाधिकारियों एवं कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। 

बैठक में श्री चंद्रशेखर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. आफताब  आलम ने बारी-बारी से पार्टी के सभी विंग, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल तथा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बात सुनी। डॉ. आलम ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंगने ने किया। 

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने पखवाड़ेभर पहले ही इस विधानसभा में अपना प्रत्याशी का न केवल ऐलान कर दिया है, बल्कि उसे चुनावी मैदान में झोक दिया। विपक्षी पार्टी ने अपना बेस्ट केंडीडेट मैदान में उतरा है, इसलिए किसी प्रत्याशी व चुनाव को हल्के में न ले, बल्कि विपक्ष को सशक्त मानकर अपनी पूरी तैयारी करें। पर्यवेक्षक चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस के पदाधिकारी पिछले दो साल से हर शक्ति केन्द्र में तैयारी कर रहे हैं और लोगों में भ्रम व झूठ फैलाने में लगे हुए हैं, इसलिए हमें अब जरूरत से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और विपक्षियों  के षडयंत्र को मुंहतोड़ एवं माकूल जवाब देना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news