मोहला मानपुर चौकी

26 तक वार्डों में चलेगा सफाई अभियान
10-Jan-2024 3:51 PM
26 तक वार्डों में चलेगा सफाई अभियान

नई सरकार आने के बाद बदलने लगा नगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 जनवरी।
सरकार बदलने का असर नगर में दिखने लगा है। नई सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्र में युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की खास बात यह है कि इस मुहिम को सफल बनाने सीएमओ व उपयंत्री सडक़ पर उतर गए है। वे मौके में खड़े रहकर न केवल अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हंै, बल्कि फील्ड में अधिकारियों की मौजूदगी व  मानिटरिंग से नगर अब कचरा मुक्त होने लगा है।

नगर पंचायत के सीएमओ दिलीप कुमार यदु व उपयंत्री हरीशंकर वर्मा ने बताया कि यह अभियान 8 जनवरी से प्रारंभ हुआ है और 26 जनवरी तक निरंतर चलता रहेगा। जानकारी दी गई कि मुहिम के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम के प्रथम दिन नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड, डॉ. आम्बेडकर चौक, गुप्ता चौक, लाल भीष्मदेव शाह चौक होते हुए  राजीव गांधी चौक तक साफ -सफाई किया गया।  जबकि दूसरे दिन कुम्हार पारा, शंकरपारा,  पटेलपारा, दुर्गा चौक होते हुए बाजार चौक स्थित नाला की सफाई की गई है।  सीएमओ श्री यदु ने बताया कि 26 जनवरी तक नगर के हर वार्ड में सघनतापूर्वक अभियान चलाया जाएगा।

मशीनों से की जा रही सफाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत इस बार नगर के बड़े नाला व नालियों की सफाई के लिए नगरीय निकाय ने मेन पावर के साथ मशीनों को भी झोंक दिया है। 
सीएमओ दिलीप यदु व उपयंत्री हरीशंकर वर्मा ने बताया कि नगर के मेन रोड व घनी आबादी व बस्ती के मध्य स्थित बड़ी नालियों एवं नालों में जेसीबी व वेक्युम इम्परियर तथा फायर बिग्रेड को भी लगा दिया है। जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय किराय में मशीन लेकर नगर को गंदगी व कचरा मुक्त करने में लगी हुई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news