मोहला मानपुर चौकी

मौसम में हुए बदलाव से धान खरीदी सप्ताह में दूसरी बार रूकी
06-Dec-2023 3:23 PM
मौसम में हुए बदलाव से धान खरीदी सप्ताह में दूसरी बार रूकी

एक महीने में ब्लॉक में 40 करोड़ 56 लाख की धान खरीदी, सबसे अधिक अं.चौकी व सबसे कम परसाटोला में हुई खरीदी 

 चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, दिनभर होती रही बूंदाबादी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 6 दिसंबर।
चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से मंगलवार सुबह से ही नगर सहित पूरे क्षेत्र में बूंदाबादी एवं हल्की बारिश होती रही। मौसम में हुए बदलाव के चलते एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार धान खरीदी केन्द्रो में धान खरीदी बंद रही। अचानक बारिश के चलते धान की कटाई व मिंजाई में जुटे किसान आज पूरे दिन खासा परेशान रहे। खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने लगा है। सोमवार से ही आसमान में बादल छाए रहे। शाम को हल्की बूंदाबादी हुई, लेकिन मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गई। पूरे दिन आसमान में बदली छाई रही। सर्द हवाओं के चलते लोग सुबह से ही गर्म कपड़ों में नजर आए। जबकि मौसम की मार से बचने सीनियर सिटीजन अलाव का सहारा लेते भी दिखे।

दूसरी बार रूकी धान खरीदी 
मौसम में हुए बदलाव के चलते इस सीजन में दूसरी बार धान खरीदी रूक गई है। सोमवार को जहां सोसायटी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते धान खरीदी बंद रही तो मंगलवार को सुबह से हो रही हल्की बारिश के चलते सहकारी समितियों को धान खरीदी रोकना पड़ गया। जिन किसानों को सोमवार व मंगलवार को धान बेचने का टोकन मिला हुआ था वे पूरे दिन सोसायटी का चक्कर लगाते रहे। मालडोंगरी के किसान अमरदास नेताम, कौडूटोला के गौरीशंकर गुरले, चिखली के पवन ठाकुर ने बताया कि उसे सोमवार का टोकन मिला था, लेकिन सोमवार को हड़ताल के चलते उसे सोसायटी से बैरंग लौटना पड़ा। जबकि बारिश के कारण मंगलवार को भी उसका धान मंडी में बिक नहीं पाया। प्रभावित किसानों ने बताया कि वे पिछले सप्ताह भी बारिश के कारण धान बेच नहीं पाए थे। वे अब अगली तिथि का इंतजार  कर रहे हैं। इन किसानों ने बताया कि वे सोसायटी में टोकन लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें बारिश के कारण अगली तिथि का टोकन नहीं मिल पाया है।

सोसायटियों में रिकार्डतोड धान खरीदी, केन्द्र लबालब
विकासखंड में इस वर्ष भी कुल 11 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हो रही है। पिछले एक महीने ब्लॉक की सभी सोसायटी अंबागढ़ चौकी, आतरगांव, आडेझार, आमाटोला, बांधाबाजार, छछानपाहरी, चिल्हाटी, परसाटोला, कौडीकसा, रेंगाकठेरा, विचारपुर में बफर लिमिट से कहीं अधिक धान खरीदी हो गई है। पर आश्चर्य एक महीने से जारी धान खरीदी के बाद भी इक्का-दुक्का केन्द्रों को छोड़ दें। किसी भी सोसायटी से धान का उठाव नहीं हुआ है। धान का उठाव व परिवहन शुरू नहीं होने से केन्द्रों में अव्यवस्था का आलम है। सहकारी समिति महीनेभर की खरीदी से लबालब हो गए हैं। धान का उठाव नहीं होने से सोसायटी कर्मचारियो के साथ-साथ मंडी में धान बेचने के लिए पहुंचने वाले अन्नदाताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंबागढ़ चौकी सोसायटी के प्रबंधक रामकिशोर बंसोड ने बताया कि धान का उठाव नहीं होने से सभी केन्द्रों के कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

शुरू नहीं हुआ उठाव
सोमवार को नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सभी सोसायटियो में हड़ताल रहा। धान के उठाव नहीं होने से आ रही परेशानियों के चलते नए जिले के सभी सहकारी समितियों के प्रबंधक हडताल पर थे। जिला प्रषासन की ओर से उन्हें आश्वासन मिला था कि एक-दो दिनों के अंदर धान का उठाव शुरू हो जाएगा, लेकिन जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में ब्लाक के कुल 11 सोसायटियो में मात्र तीन सोसायटियो का ही डीओ कटा है। जबकि अधिकारियों से हुई चर्चा में सोसाायटियो को आश्वासन मिला था कि सभी केन्द्रों में डीओ काटा जाएगा और मिलर्स धान उठाएंगे, लेकिन मिलर्स ने अभी धान उठाव शुरू नहीं किया है। इसके चलते फिर एक बार हड़ताल की तैयारियां शुरू हो गई है। यदि एक-दो दिनो के अंदर उठाव शुरू नहीं हुआ तो सोसायटियों में फिर से हड़ताल शुरू हो जाएगी।

40 करोड़ 56 लाख की धान खरीदी 
एक महीने पांच दिन में इस वर्ष ब्लॉक के कुल 11 धान खरीदी केन्द्रों में 40 करोड 56 लाख से अधिक की धान खरीदी हो गई है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक में कुल 4416 कृषकों से एक लाख 84 हजार 530 क्विंटल धान खरीदी की गई है। ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी में सबसे अधिक 731 किसानों ने धान बेचा है। यहां पर 5 करोड़ 97 लाख की धान खरीदी की गई है।  वहीं सबसे कम विचारपुर सोसायटी में मात्र 213 किसानों ने अपना उपज बेचा है। जबकि परसाटोला सोसायटी में सबसे कम 2 करोड 14 लाख की धान खरीदी हुई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते ब्लॉक के सभी सोसायटियों में धान खरीदी बंद रही। धान के उठाव के लिए शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news