मोहला मानपुर चौकी

सेनेटाईजर को हवा में उछालकर लाईटर से आग जलाने का खेल
22-Nov-2023 12:54 PM
सेनेटाईजर को हवा में उछालकर लाईटर से आग जलाने का खेल

परसाटोला स्कूल में 7वीं का छात्र झुलसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 नवंबर।
सेनेटाइजर को मुंह में भरकर हवा में उछालकर लाईटर से आग जलाने के खेल में सोमवार की दोपहर परसाटोला मीडिल स्कूल के  सातवीं कक्षा के एक छात्र की झुलसने की घटना सामने आई है। इस घटनाक्रम में छात्र का चेहरा व शरीर पूरी तरह झुलस गया है। राहत की बात यह है कि हादसे के शिकार हुए छात्र के साथ इस खेल में स्कूल के और भी कुछ छात्र थे, जो आगजनी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। 

घटना बाद हादसे के शिकार हुए छात्र को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। घटना को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया तो दूर बात करने से भी बच रहे हैं।

ग्राम परसाटोला में सोमवार दोपहर 12 बजे पूर्व माध्यमिक शाला परसाटोला में 7वीं कक्षा का छात्र अमित 12 वर्ष सेनेटाईजर से झुलस गया। जानकारी के अनुसार यह छात्र छोटी छुट्टी के समय स्कूल में रखे सेनेटाईजर को मुंह में भरकर हवा में उछाल रहा था और इसके कुछ साथी हवा में फैले सेनेटाईजर को लाईटर से आग लगाने का खेल खेल रहे थे। इस खेल के दौरान हवा के झोकों से पूरा सेनेटाईजर छात्र अमित के शरीर में आ गिरा और आग से पूरी तरह झुलस गया। हालांकि इस घटना में अमित के साथ यह खेल खेल रहे उसके सहपाठी अन्य चार-पंाच छात्र बाल-बाल बच गए, लेकिन अमित का शरीर इस खेल में पूरी तरह झुलस गया। चिकित्सकों के अनुसार सेनेटाईजर से आगजनी के शिकार हुए छात्र अमित की हालत अभी खतरे से बाहर है।

लापरवाही किसकी, जांच में जुटी प्रशासन

पूर्व माध्यमिक शाला परसाटोला में सेनेटाईजर को हवा में उछालकर लाईटर से आग लगाने के खेल में किसने कितनी लापरवाही बरती, इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी किसी पर कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। स्कूल में रखे सेनेटाईजर को छात्र अमित किस तरह अपने साथियों के साथ खेलने के लिए ले गया और इस छात्र एवं उनके सहपाठियों के पास लाईटर कहां से कैसे पहुंच गया? घटना के दौरान इस शाला में पदस्थ शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी कहां और क्या कर रहे थे। घटना की रिपोर्ट पुलिस तक क्यों नहीं पहुंच पाई और पुलिस को सूचना दी गई है तो पुलिस अब तक इस मामले से उदासीन क्यों बनी हुई है। मोहला-मानपुर-अं. चौकी डीईओ कमल कपूर बंजारा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news