मोहला मानपुर चौकी

मुआवजा पाने भटक रहे दो दर्जन किसान
24-Jun-2023 4:20 PM
मुआवजा पाने भटक रहे दो दर्जन किसान

26 को चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 24 जून। लगानी जमीन की मुआवजा के लिए भटक रहे नगर के दो दर्जन किसान 26 जून को राजनांदगांव-चौकी-मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे में चक्काजाम करेंगे। किसानों की लगानी जमीन को वर्ष 2013-14 में पंागरी चौकी सडक़ निर्माण के लिए छग शासन ने अधिग्रहित किया था, तब से अब तक प्रभावित किसान अपनी जमीन का मुआवजा राशि लेने के लिए शासन व प्रशासन का चक्कर काट रहे हैं।

अं. चौकी निवासी कृषक सुखुराम निषाद, निर्मल पिता मानिक, राजेश पिता नारायण, सदाराम पिता सखाराम कलार, इंद्रकुमार पिता सुखनाथ, पांगरी, नाजी सैसद पिता सफाकुद्यीन, सेाहन पिता बंशीलाल, मो. एजाज पिता सिंकदर खान, भुवन पिता तुलसीराम, मयाराम पिता जयराम, जगदु पिता महंगुराम, किसान पिता महगुं, बिसन पिता महंगु, यशवंत पिता कीर्तन, संतोष पिता बिरझु, मेघनाथ पिता भागवत, दशरथ पिता बरनु, चमरू पिता गंगाराम, इंदल पिता छत्तर, बाबूलाल पिता बलराम, सुखराम पिता अमरू ने बताया कि वे पिछले आठ वर्ष से अपनी लगानी जमीन का मुआवजा लेने तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय एवं कलेक्टोरेट का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।

शिकायतकर्ता किसानों ने बताया कि वे पहले मुआवजा प्राप्त करने जिला कार्यालय राजनांदगांव का चक्कर काट रहे थे और अब नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टरेट के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।

किसानों ने बताया कि पिछले आठ साल में मुआवजा के लिए प्रशासन से जुड़े अफसरों को ढेरों आवेदन दे चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के आगे बात नहीं बढ़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि वे आवेदन करते थक चुके हैं, लेकिन अब उनके पास सडक़ में बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए उन्होंने 26 जून को मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।

परिवार सहित बैठेंगे चक्काजाम में

किसानों ने बताया कि उनकी संख्या कम है, लेकिन उन्हें पूरे नगरवासियों सहित सभी राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है। सुखुराम निषाद, हेमंत बोरकर, यशवंत बोरकर, दशरथ राम ने बताया कि वे अपनी मांगों की पूर्ति के लिए अपने बाल-बच्चों के साथ 26 जून को अंबागढ़ चौकी राजस्व कार्यालय के सामने राजनांदगांव चौकी मोहला मानपुर मुख्य मार्ग में चक्काजाम करेंगे।

प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देने वाले इन किसानों ने बताया की वे प्रात: 10 बजे चक्काजाम करेंगे। एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि भू-अर्जन के प्रकरण में मुआवजा देने संबंधी सारी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। राशि प्राप्त होते ही तत्काल किसानों को मुआवजा प्रदाय किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news