मोहला मानपुर चौकी

सीएचसी के पुराने हॉस्पिटल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण के लिए हुई नींव की खुदाई
26-Nov-2023 3:21 PM
सीएचसी के पुराने हॉस्पिटल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण के लिए हुई नींव की खुदाई

दस हजार से अधिक की आबादी को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 नवंबर।
ब्लॉक मुख्यालय में बस स्टंैड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने हास्पिटल परिसर में 22 लाख की लागत से हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण षुरू हो गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा शुक्रवार को ढहाई गई पुरानी बिल्डिंग में हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण के लिए नींव की खुदाई की गई। इधर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय नागरिकों में हर्ष की लहर है। 

नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछले दो वर्ष से वार्ड क्रमांक-तीन आईटीआई मार्ग में करोड़ों की लागत से निर्मित नई बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। सीएचसी नई बिल्ंिडग में संचालित होने से पूर्व बस स्टैंड में डाकघर के सामने संचालित हो रहा था। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नई बिल्ंिडंग में स्थानांतरित होने के बाद बस स्टैंड स्थित पुराना अस्पताल परिसर पूरी तरह वीरान हो गया है। हालंाकि इस परिसर में एनआरएचएम व बीएमओ कार्यालय के साथ साथ औषधि भंडार भी संचालित हो रहा है। लेकिन पुराने हॉस्पिटल की रौनक पूरी तरह खत्म हो गई है। इस परिसर में अब असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और ट्रैवल्स एजेंसी चलाने वाले व्यवसायी पुराने हास्पिटल परिसर को अघेाषित रूप से वाहनों का पार्किंग स्थल बना दिया गया है। 

पीएचसी खोलने की मांग 
सीएचसी नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद से नगरवासी स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग कर रहे है। स्थानीय नागरिकों एवं नगर के कांग्रेसी नेताओं ने पुराने परिसर के सदुपयोग तथा नगरवासियो के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग विधायक छन्नी चंदू साहू से की थी। विधायक श्रीमती साहू ने नागरिकों की मांग पर पुराने हॉस्पिटल परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है। 

जीवनदीप समिति से हुआ पीएचसी खोलने का प्रस्ताव 
छ: माह पूर्व जीवनदीप समिति की साधारण समिति की बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू की अध्यक्षता में पुराने हास्पिटल परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ है। जीवनदीप समिति से एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी पीएचसी मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 

जीवनदीप समिति ने जर्जर हो चुके पुरानी सीएचसी बिल्ंिडग को ढहाकर इस स्थान पर ही नई पीएचसी खोलने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। लेकिन शासन ने कुछ माह पहले पुराने हास्पिटल परिसर में शुरूआत के प्रथम चरण में हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए मंजूरी दी है। 

दस हजार से अधिक आबादी को होगा लाभ 
पुराने अस्पताल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ किए जाने से नगर की दस हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। नागरिको के अनुसार पुराने सीएचसी भवन में हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रांरभ से लोगों को नगर के अंतिम छोर पर आईटीआई रोड में निर्मित नई सीएचसी बिल्डिंग में जाना नही पडेंगा। वर्तमान में पिछले दो वर्ष से नागरिकों को साधारण सर्दी, खासंी, जुकाम एवं साधारण चोट लगने पर नगर से दो किमी. की दूरी पर स्थित आउटर में इलाज कराने के लिए आना जाना पड़ता था। अंधेरा घिरने एवं रात में लोगो को नई हॉस्पिटल में आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए लोगो को मजबूरी में इलाज के लिए प्राइवेट हास्पिटल एवं निजी डॉक्टरों के पास आना-जाना पडता था। लेकिन पुराने हास्पिटल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर प्रारंभ होने से हजारों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में राहत मिलेगी। 

अघोषित पार्किग एवं असामाजिक तत्वो को हटाने की मांग 
सीएचसी नई बिल्डिंग में स्थानांतरित हो जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पुराना परिसर में एक तरह से निजी वाहनों ंका पार्किंग अड्डा बन गया है। यहां पर पुरे समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बना रहता है। स्वास्थ्य केन्द्र का एंबुलेस सहित अन्य शासकीय वाहने भी यहां पर खडी रहती है। नई हॉस्पिटल में जब मरीजों के लिए इंमरजेंसी में वाहन काल किया जाता है तो पुराने हास्पिटल परिसर से गाडिय़ां ंबुलाई जाती है। इसे लेकर भी मरीजों में शिकायतें है। 

डॉ आर.आर.ध्रुवे बीएमओ कहना है कि पुराने हास्पिटल परिसर में हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए नींव की खुदाई हो गई है। जल्द से जल्द समयसीमा के अंदर भवन बनकर तैयार होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news