मोहला मानपुर चौकी

किसान के परिवार को माहभर बाद भी नहीं मिला न्याय
05-Feb-2024 4:51 PM
किसान के परिवार को माहभर बाद भी नहीं मिला न्याय

 पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने पूर्व विधायक उतरेगी सडक़ पर, 8 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी, 5 फरवरी। प्रताडऩा से तंग आकर एक महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकुल के किसान लक्ष्मण साहू के मामले में अब तक पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ न तो जुर्म पंजीबद्ध किया है और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की। जबकि किसान द्वारा मृत्यु से पूर्व छोड़े गए आत्महत्या नोट में प्रताडऩा का उल्लेख करते पत्र में प्रताडि़त करने वाले व्यक्ति के नाम का स्पष्ट उल्लेख किया गया था।

पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध एवं आक्रोशित मृतक की पत्नी ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा परिवार सहित जिला मुख्यालय में जिला कार्यालय के समक्ष शासन-प्रशासन के विरोध में सडक़ में उतरने की चेतावनी दी।

ग्राम खुर्सीटिकुल निवासी हेमीनबाई साहू ने राजनांदगांव कलेक्टर व एसपी को दिए गए 30 जनवरी को अपने ज्ञापन में बताया है कि उसके पति लक्ष्मण साहू ने 5 जनवरी को ग्राम खुर्सीटिकुल में गौठान के समीप एक बबूल वृक्ष में प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ने कलेक्टर व एसपी को संबंधित पत्र में उल्लेख किया है कि उसके पति ने मृत्यु से पूर्व अपने पास एक आत्महत्या नोट छोड़ा है। जिसमें प्रताडऩा के कारणों के साथ प्रताडि़त करने वाले आरोपी का नाम भी स्प्ष्ट उल्लेख किया है, लेकिन घटना के एक माह गुजर जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे नाराज मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। इस कारण अब तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसके पति की मृत्यु के बाद उनके परिवार को दर-बदर की ठोकरे खानी पड़ रही है। मृतिका की पत्नी ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो वे शासन-प्रशासन के विरोध में जिला मुख्यालय में परिवार सहित धरना प्रदर्शन करेगी।

 पूर्व विधायक छन्नी भी उतरेगी सडक़ में

खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू ने खुर्सीटिकुल के किसान लक्ष्मण साहू के आत्महत्या के मामले में अब तक निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं किए जाने से कड़ी नाराजगी जाहिर की है। श्रीमती साहू ने आरोप लगाया कि शासन के दबाव में जिला प्रशासन  चेहरा देखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या नोट में नाम आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना घोर आश्चर्य एवं शर्म की बात है। पूर्व विधायक छन्नी ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा के रूप में भरण-पोषण के लिए 25 लाख राशि की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस के अंदर आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मुद्दे को लेकर सडक़ पर उतरेंगी और पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने  स्वयं उनके साथ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगी।

 8 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन

प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने वाले किसान लक्ष्मण साहू का परिवार जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 8 फरवरी को सडक़ में आकर शासन-प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा। मृतक की पत्नी ने बताया कि  धरना प्रदर्शन  में वह अपने बच्चों व परिवार के सदस्यों के साथ मैदान में आएंगी। पीडि़ता हेमीनबाई साहू ने बताया कि पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू उनको न्याय दिलाने उनके साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news