मोहला मानपुर चौकी

कार्तिक पूर्णिमा पर महागंगा आरती
20-Nov-2023 3:35 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर महागंगा आरती

 गायत्री शक्तिपीठ में दीपावली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबागढ़ चौकी , 20 नवंबर।  गायत्री शक्तिपीठ अं. चौकी में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गायत्री शक्तिपीठ के परिजन शामिल हुए। समारोह के प्रारंभ में गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मुकुंदराम निषाद, व्यवस्थापक पार्वतीदेवी खंडेलवाल, बचनेश त्रिपाठी, लोकनाथ साहू द्वारा परिजनों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सर्वेन्द्र विनायक, तुकेश पटेल, सुरेश सिन्हा, प्रेमलाल साहू की टीम द्वारा मातृ वंदना व गुरू वंदना प्रस्तुत किया गया।

समारोह में सहायक प्रबंध ट्रस्टी तिलकराम यादव ने शीतकालीन अवकाश तथा वर्ष 2024 में ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश में 25 से 31 दिसंबर के मध्य शक्तिपीठ द्वारा नशा उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। इस मुहिम के तहत रैली व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में बताया गया कि महिला मंडल का पुर्नगठन 26 को किया जाएगा एवं 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महिला मंडल द्वारा शिवनाथ नदी में सुबह 5 बजे संगीतमय गंगा आरती का आयोजन रखा गया है। समारोह में सभा का संचालन तिलक यादव एवं आभार ज्ञापन मुख्य ट्रस्टी मुकुंदराम निषाद द्वारा किया गया।

समारोह में कुलदीप कोसे, कन्हैया कौशिक, ओंकार देवागंन, चैनसिंह तारम, बिंझवार कोठरी, दयाराम मंडावी, सुकालूराम साहू, हरीकीर्तन निषाद, लोकभूषण यादव, दीपक देवागंन, आरपी प्रजापति, सीआर देवागंन, अभिषेक कौशिक, आशा खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, निर्मला वर्मा, सुनीति यादव, सरिता निषाद, रामचन्द्र महिलांगे, चन्द्रशेखर नेताम आदि परिजन मुख्य रूप से शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news