मोहला मानपुर चौकी

खुज्जी व मोहला-मानपुर विधायकों की जीत पर कांग्रेस ने किया अभिनंदन
12-Dec-2023 3:28 PM
खुज्जी व मोहला-मानपुर विधायकों की  जीत पर कांग्रेस ने किया अभिनंदन

मिशन 2024 में प्रदर्शन दोहराने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 दिसंबर।
नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के खुज्जी व मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक विजय  उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया। इस दौरान मिशन 23 की तरह मिशन 24 की सफलता के लिए जिले के कांग्रेसजनों को अभी से कमर कसकर मैदान में जुट जाने का आह्वान किया गया।

ब्लॉक मुख्यालय के मिलींन्द रिसोर्ट में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित विधायक भोलाराम साहू व इंद्रशाह  मंडावी के अलावा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई, जिला प्रभारी डॉ. आफताब आलम, विधानसभा प्रभारी हबीब भाई, पूर्व जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, पंकज बांधव, संजय जैन, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, कोमल साहू, रतन यादव, सुरेश सिन्हा, छग पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी,  गुलाब चोपड़ा, भीखमचंद छाजेड़, जिला महामंत्री नरेश शुक्ला  इत्यादि प्रमुख पदाधिकरियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लोस प्रभारी शाहिद भाई व जिला प्रभारी डॉ. आफताब आलम एवं पूर्व जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने जिले में कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते मिशन 23 की तरह ही मिशन 24 की सफलता के लिए अभी से कमर कसर कर मैदान में जुट जाने का आह्वान किया। जिले में संगठन के इन शीर्ष पदाधिकारियों ने नए जिले के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन दोहराने का संकल्प दिलाया। 

उन्होंने कहा कि  जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत निश्चित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाली है, लेकिन आगे कई कठिन चुनौतियां हैं और हमें जमीन में रहकर भाजपा से आंख से आंख मिलकार लडऩे की आवश्यकता है। 

समारोह में  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण खंडेलवाल, कृष्ण कुमार देशमुख, शाहिदा  बेगम, लच्छु साबले, नोहरू कुमेटी, मनीष बंसोड, अब्दुल खान, शिवनारायण खंडेलवाल, रामकिशन खंडेलवाल, लगनूराम चंद्रवंशी, दिनेश शाह  मंडावी, कुमारी जुरेशिया,  कन्हैया राजपूत, सुरजीत सिंह ठाकुर, सुजान सिह पुरामे, देवनांद कौशिक, अब्दुल खालिक, अजय राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा का संचालन दिलीप सिंगने व आभार ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी द्वारा किया गया।

400 बूथ व सेक्टर अध्यक्षों का सम्मान 
मोहला-मानपुर-अं. चौकी के दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 310 पोलिंग बूथ आते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू व इन्द्रशाह मंडावी  ने इन दोनों विधानसभा के ढाई सौ से अधिक मतदान केंद्रों में प्रचंड जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत एवं कांग्रेस के किले को बनाए रखने में कामयाब होने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने जिले के सभी 310 मतदान केन्द्रों के बूथ अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष तथा जोन अध्यक्षों सहित जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेसजनों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

नवनिर्वाचित विधायक भोलाराम व इंद्रशाह का सम्मान 
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में कांग्रेस पार्टी के दोनों नवनिर्वाचित विधायक भोलाराम साहू व इंद्रशाह मंडावी का सम्मान किया। अभिनंदन समारोह में सबसे पहले संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उसके बाद दोनों विधायक का सम्मान किया। 

इस दौरान पार्टी के शीर्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली पूंजी है, क्योंकि वे बिना स्वार्थ के चुनाव में ही नहीं, बल्कि पूरे समय पार्टी की मजबूती तथा चुनाव में अपने प्रत्याशी व नेता की जीत के लिए अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं एवं योगदान देते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news