महासमुन्द

मिशन 2023 की तैयारी पर जिलाध्यक्ष ने ली ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक
30-Sep-2023 2:50 PM
मिशन 2023 की तैयारी पर जिलाध्यक्ष ने ली ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 सितम्बर। मिशन 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर ने ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आहुत की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों के अलावा जिला के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 

आगामी दिनों में कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस सरकार की सारी योजनाएं चाहे वो किसानों के लिए हो या मजदूर के लिए, छात्रों के लिए या बेरोजगार युवाओं के लिए,आंगनबाड़ी सहायिका के लिए हों या महिला समूह के लिए। सभी सफल रही है और लोगों को इसका पूरा लाभ मिला है। हमें जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यों को बताना है और यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित रह गया हो तो उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

 अबकी बार चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news