महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में सशक्त लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषय पर सेमीनार
30-Sep-2023 2:53 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में सशक्त लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषय पर सेमीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,30 सितम्बर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 29 सितंबर 2023 को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र.छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन सशक्त लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषय पर रखा गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य अनुसुइया अग्रवाल, डा.दुर्गावती भारतीय विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, सीमा रानी प्रधान सहायक प्रध्यापक हिंदी, केसर चंद्रवनपाल सहायक प्रध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग, विजय कुमार मिर्चे की उपस्थित थे। सरस्वती वंदना कुसुमलता साहू तृतीय सेमेस्टर, लक्ष्मी साहू प्रथम सेमेस्टर ने प्रस्तुत किया। सभी प्राध्यापकों का पुष्प गुच्छ, बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

डॉ. मालती तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर का विमोचन प्राचार्य एवं उपस्थित प्राध्यापकों ने किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए प्रोफेसर डा.अनुसुइया अग्रवाल ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं को भागीदार बनना चाहिए। युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को जातिवाद,भाषावाद एवं क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। ताकि स्वच्छ व्यक्तित्व के प्रतिनिधि चुनकर जाए।  इस अवसर पर डॉ. मालती तिवारी ने सशक्त लोकतंत्र में युवाओं के भागीदारी पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। हम लोकतंत्र मूल्यों पर अपनी मौलिकता बरकरार रखें। वर्तमान में लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने में युवाओं की सकारात्मक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके। मजबूत भागीदारी ही लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है।

सभी युवाओं को मतदान कार्य में भाग लेना चाहिए।

डॉ. दुर्गावती भारतीय ने कहा कि आगामी दिनों विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं जिसमें हम सबको अधिक से अधिक मतदान करने होंगे और युवा होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें ताकि वे मतदान केंद्र जाकर मतदान करें। इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर से सोनम साहू, नेमीचंद, कुसुम लता साहू, नम्रता निषाद,दामिनी दीवान, पुरुषोत्तम प्रजापति तथा प्रथम सेमेस्टर से हर्ष चंद्राकर, जानू परवीन, टिकेश्वरी, सना बानों, पूनम पटेल, प्रेमज्योति ढीढी, हिना साहू ने भी अपने विचार रखा। कार्यक्रम में आभार व्यक्त केसर चंद्र बनपाल एवं संचालन विजय कुमार मिर्चे ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news