राजनांदगांव

सूने मकान में चोर ने बोला धावा, चोरी का सामान बरामद
08-Jan-2024 4:01 PM
सूने मकान में चोर ने बोला धावा, चोरी का सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात को पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए जेवरात को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के सोनेसरार निवासी कौशल निर्मलकर ने रिपोर्ट कराई कि 2 जनवरी को 8 बजे खाना खाकर घर में ताला लगाकर काम करने गांव में ही चली गई थी। शाम करीब 5 बजे जब काम से घर वापस आई तो घर का पीछे का दरवाजा खुला था। अंदर कमरे में घर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी को खोलने का प्रयास किया गया था। घर में रखे संदूक जिसका ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात कीमती 50 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। 

उक्त घटना के संबंध में  जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया। 7 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली व एकत्र पुख्ता साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर ग्राम देवादा निवासी दानीराम निर्मलकर 32 साल का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात कीमती 50 हजार रुपए को पेश करने पर विधिवत जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 
आरोपी दानीराम निर्मलकर द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 7 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news