राजनांदगांव

18 को बाइक व 20 को रामरथ यात्रा
08-Jan-2024 4:02 PM
18 को बाइक व 20 को रामरथ यात्रा

श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 

राजनांदगांव, 8 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा 1 जनवरी 2024 से राजनांदगांव में रामपूजित अक्षत एवं पत्रकों का वितरण किया जा रहा है । राजनांदगांव शहर के 52000 सनातनी परिवारों में अयोध्या से आए मंत्रोचारित्त अक्षतों के साथ जन्मभूमि से आए निमंत्रण एवं पत्रक लगभग 800 राम दूतों द्वारा लगातार घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है।

राजनांदगांव शहर को 35 बस्ती एवं खंडो में बांटकर हर सनातनी परिवार तक यह सामग्री पहुंच जाए, इसके लिए समिति के कार्यकर्ता पूरी लगन एवं श्रद्धा के साथ यह कार्य कर रहे हैं। 15 जनवरी तक यह कार्य पूरा करना है, परंतु कार्यकर्ताओं के उत्साह से लगभग 33 हजार घरों में यह सामग्री अभी तक पहुंच चुकी है। आकर्षक पोटली में पवित्र अक्षत एवं पत्रक लेकर जब रामदूत सनातनी परिवारों के दरवाजे पहुंचते हैं तो लगभग सभी सनातनी परिवार आरती उतारकर रामदूतों का सम्मान करते हैं। शहर में लगभग 22 बस्तियों में सुबह प्रभातफेरी भी निकाली जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने लगभग हर बस्ती हर घर में उल्लास का माहौल है। 

प्रतिदिन निकल रही शोभायात्रा
समिति द्वारा 18 जनवरी को भव्य मोटर साइकिल शोभायात्रा निकाली जाएगी। बालक-बालिकाओं एवं महिला-पुरुष अलग-अलग बाइक में एक साथ रामधुन एवं भजनों के साथ नगर का भ्रमण कर शहर के सनातनियों से 22 जनवरी को फिर से एक बार  दिवाली मनाने का आग्रह करेंगे । वहीं 20 जनवरी को विशाल रामरथ यात्रा निकाली जाएगी।  दोनों ही यात्राएं दोपहर 2 बजे महावीर चौक हनुमान मंदिर से निकलेगी।

22 जनवरी को सुबह से ही धर्मप्रेमी अपनी अपनी बस्तियों में स्थित प्रमुख मंदिरों में जमा होकर भजन कीर्तन का कार्यक्रम करेंगे वहीं 11.30 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला की मूर्ति स्थापित करने के कार्यक्रम को लाइव देखेंगे। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण कर बस्ती के हर सनातनी परिवार के घर के सामने रंगोली बनाकर एवं आतिशबाजी करते पटाखे फोड़ते अपने-अपने घरों में कम से कम 11 दीये जलाएं, ऐसा कार्यक्रम बनाएंगे। 

राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति राजनांदगांव शहर के संयोजक योगेश बागड़ी ने शहर के समस्त सनातनियों से अनुरोध किया है कि 530 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं हजारों लोगों के बलिदान देने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जो हमारी पीढ़ी को यह दुर्लभ एवं पवित्र अवसर जो दिया है, उसे वरदान मानते उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति देकर इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news