राजनांदगांव

हत्या के फरार नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
09-Jan-2024 1:33 PM
हत्या के फरार नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

नवरात्र में हुई थी हत्या, पहले 10 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
डोंगरगढ़ में नवरात्र पर्व के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास हत्या के मामले में पुलिस ने फरार तीन आरोपी और एक नाबालिगको गिरफ्तार किया। उक्त मामले में पूर्व में 8 अन्य आरोपी व 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

बताया गया कि डोंगरगढ़ मेला घूमने आने के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास इडली खाने के बाद जूठा प्लेट फेंकने की बात पर वाद-विवाद हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर 2023 को सुबह 7.50 बजे घटनास्थल रेल्वे स्टेशन रोड डोंगरगढ़ में अन्ना इडली दुकान में आरोपियों एवं आदिल खान के बीच इडली खाने के विवाद पर लड़ाई-झगड़ा होने पर आदिल खान अपने साथी  अक्षय लारोकर और सोहेल रजक तथा अन्य साथियों को बुलाया। जिससे विवाद बढक़र गंभीर विवाद में तब्दील हो गया। आरोपियों ने एक राय होकर मृतक अक्षय लारोकर एवं आदिल खान को धारदार चाकू एवं हाथ-मुक्का व ईंट से मारपीट की जिससे अक्षय लारोकर की मौत हो गई, वहीं आदिल खान घायल हो गया था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऋ षभ लारोकर के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गनिर्देशन में निरीक्षक भरत बरेठ थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में सायबर टीम के साथ लगातार फरार आरोपियों की तलाश कर 8 आरोपियों एवं 2 विधि से संघर्षरत बालक को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। 

7 जनवरी को उक्त तीनों फरार आरोपी अनिमेश मेश्राम (23),  अविनाश राजपूत (21) व आर्यन साहू (19) सभी निवासी राजनांदगांव एवं एक नाबालिग से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने एवं आदिल खान द्वारा पहचान कार्रवाई करने के पश्चात गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से  न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news