राजनांदगांव

व्यक्ति को कार से एक किमी घसीटने वाला गिरफ्तार, कार जब्त
09-Jan-2024 3:30 PM
व्यक्ति को कार से एक किमी घसीटने  वाला  गिरफ्तार, कार जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बीते दिनों एक अज्ञात कार चालक द्वारा एक व्यक्ति के शव को एक किमी तक बुरी तरह से घसीटते हुए ले जाने और फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी की शाम करीब 6.30 बजे मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार एक्सीडेंट कर भाग  रहा है और उसकी कार के नीचे एक व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसे घसीटते रेस्ट हाउस गंडई के सामने से  करीबन एक किमी तक कुचलते हुए छोडक़र कवर्धा की ओर भाग गया है। सूचना पर मौके पर एक अज्ञात व्यक्ति रोड़ पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था एवं  उसके पैर का हड्डी टूटा हुआ था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी गंडई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी की सूचना पर अज्ञात सफेद रंग की कार चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक के पता तलाश हेतु आसपास के ग्रामों मुनादी कराया गया। जिसमें पता चला कि दिनेश यादव पिता जानिक यादव 35 साल निवासी ग्राम झुरानदी छुईखदान का होना पता चलने पर उसके परिजनों को बुलाकर मृतक के शव को पीएम के पश्चात दे दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के निर्देशन में गंडई थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में तत्काल थाना एवं सायबर सेल जिला केसीजी की संयुक्त टीम तैयार कर सफेद रंग के अज्ञात कार एवं आरोपी की पतासाजी के लिए गंडई से छुईखदान-खैरागढ़ एवं गंडई से लिमो, बिरोडा, सहसपुर लोहारा के बीच 5 किमी की दूरी तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। 

फुटेज के आधार पर बेलिनो कार द्वारा घटना दिनांक को रोस्ट हाउस गंडई के पास एक्सीडेंट कर मृतक के शव को घसीटते ले जाना दिखाई देने पर कार नंबर के आधार पर कार मालिक/चालक का पता किया गया। जिसमें सुरेश कोचर 73 साल निवासी वार्ड क्र. 23 महावीर चौक कबीरधाम का होना पाए जाने से उसके निवास स्थान में जाकर घेराबंदी कर आरोपी कार चालक सुरेश कोचर को उसकी कार के साथ पकडक़र थाना लाकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा घटना दिनांक को उसकी कार से एक्सीडेंट होना स्वीकार किया गया एवं घटना में शामिल कार का सीन ऑफ क्राईम यूनिट दुर्ग के डॉ. मोहन पटेल से परीक्षण कराकर वाहन कार को जब्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया। जुर्म अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news