राजनांदगांव

आधा दर्जन जगहों पर धान की चोरी, गिरफ्तार
09-Jan-2024 3:56 PM
आधा दर्जन जगहों पर धान की चोरी, गिरफ्तार

123 कट्टा धान व घटना में प्रयुक्त दो वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
घर के बाहर और बियारा में रखे आधा दर्जन स्थानों से धान कट्टा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब 5 स्थानों से 145 कट्टा धान अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 123 कट्टा धान को बरामद किया है। वहीं आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त दो वाहन को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को एमपी टेलर के पास दुर्गा चौक निवासी रेखालाल देवांगन 52 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6-7 जनवरी की दरम्यानी रात को उसके पैतृक ग्राम रीवागहन में घर के बाहर रखे 320 कट्टा में से 32 कट्टा धान कीमती करीबन 30 हजार रुपए को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। इस पर लालबाग थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउत्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया। 

इस दौरान मुखबीर से पता चला कि शांतिनगर गली नं 4-1/2 चिखली निवासी आरिफ खान उर्फ राजा पूर्व में भी धान चोरी करता था, जिसे पूछताछ करने थाना लेकर आया था। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। अपने दो अन्य साथी पप्पू कुलदीप और सुशील साहू दोनों निवासी ठेलकाडीह के साथ मिलकर अलग-अलग 4 जगह ग्राम रीवागहन में 32 कट्टा धान, ग्राम बोईरडीह के बियारा से 32 कट्टा धान, ग्राम अचानकपुर के एक बियारा से 20 कट्टा धान,  ग्राम पुरैना से 16 कट्टा धान और ग्राम पार्रीखुर्द से 45 कट्टा धान कुल 145 कट्टा धान को चोरी किया गया है। आरोपी आरिफ के कब्जे से कुल 123 कट्टा धान कीमती एक लाख 10 हजार व घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा मैजिक कीमती 2 लाख एवं मारूति वैन कीमती डेढ़ लाख रुपए जुमला कीमती 4 लाख 60 हजार रुपए को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी आरिफ (37) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news