दन्तेवाड़ा

कारली पुलिस लाइन में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू
16-Feb-2024 10:19 PM
कारली पुलिस लाइन में आंगनबाड़ी केंद्र शुरू

 दंतेवाड़ा/बचेली, 16 फरवरी। जिले के ग्राम पंचायत कारली पुलिस लाइन में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन प्रारंभ हो गया।

ज्ञात हो कि पुलिस लाइन कारली में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए लंबे समय से मांग शासन से की जा रही थीं। अंतत: शासन से नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति मिलने के पश्चात् केंद्र का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष अन्ति वेक, जनपद सदस्य लक्ष्मीनाथ यादव और सरपंच उमेश कश्यप के कर कमलों से हुआ।

इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से बच्चों में अत्यधिक उत्साह दिखा। साथ ही यहां उपस्थित हितग्राही, गर्भवती, शिशुवती माताएं ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब यहां आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से उन्हें पोषक आहार सहित अन्य सुविधा प्राप्त करने के लिए अन्यत्र केन्द्रों में नहीं जाना पड़ेगा।

मालूम हो कि इस केंद्र के माध्यम से यहां 25 बच्चे व 20 गर्भवती व शिशुवती माताएं लाभान्वित होंगी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र शुभारम्भ के लिए पुलिस लाइन कारली के अधिकारियों द्वारा भी विशेष सहयोग दिया गया। शुभारंभ के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, पुलिस विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news