दन्तेवाड़ा

दो साल में भी नहीं बना नया भवन
21-Feb-2024 10:17 PM
दो साल में भी नहीं बना नया भवन

हाईस्कूल की कक्षाएं सरस्वती स्कूल में, पढ़ाई प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 फरवरी। नगर के वार्ड क्रं. 6 पुराना मार्केट हाईस्कूल की कक्षाएं वर्तमान में वार्ड क्रं. 4 स्थित शासकीय सरस्वती आदर्श माध्यमिक विद्यालय के भवन में संचालित होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  दरअसल, पुराना मार्केट हाइस्कूल के लिए नवीन भवन का निर्माण हो रहा है, जो 2 साल बाद भी नहीं बना। ऐसे में इस स्कूल की कक्षाएं वार्ड 4 के सरस्वती स्क्ूल में की जा रही है।

सरस्वती  आदर्श माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तके लिए सीमित कक्ष है। ऐसे में हाईस्कूल की कक्षा 9 से 12वीं के छात्राओं को भी यहीं पढ़ाया जा रहा है। दोनों स्कूलों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। पढ़ाई का समय भी कम हो चुका है। नवीन भवन के निर्माण कार्य को शुरू किए लगभग दो साल का समय होने वाला है। भवन निर्माण देरी होने का खामियाजा बच्चों को अपनी पढ़ाई से चुकाना पड़ रहा है।

प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुल 327 छात्र-छात्राएं है। नया भवन बनने के कारण अक्टूबर 2021 में उच्चतर माध्यमिक को सरस्वती के प्राथमिक शला भवन में शिफ्ट किया गया। तब से ेअब तक संचालित किया जा रहा है। सुबह 7.30 से 11.30 बजे प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाएं चलती है, वहीं 12 से 5 बजे तक उच्चतर माध्यमिक बच्चों की कक्षाएं संचालित होती है। कक्ष सीमित है, प्रयोगशाला के लिए भवन नहीं है , साथ ही अन्य गतिविधियों व कार्यक्रम के लिए भी भवन नहीं है। सही तरीके से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

पालकों ने भी प्रशासन से मंाग की है कि जल्द ही पुराना मार्केट शाला भवन का निर्माण हो ताकि दोनों की स्क्ूल की पढ़ाई सही तरीके से हो और बच्चों की पढ़ाई में नुकसान न हो।

नया भवन वर्ष 2020-21 में हुआ था स्वीकृत

पुराना मार्केट के तहसील कार्यालय मार्ग के समीप स्थित हाईस्कूल भवन वर्ष 1960 के दशक से संचालित है। तब पहली से कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई होती थी। जानकारी अनुसार 22 अप्रैल 2018 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा हॉकी मैदान में कार्यक्रम के दौरान भवन को तोडक़र नया भवन बनाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 184.09 लाख रूपये की लागत से एनएमडीसी सीएसआर मद द्वारा बनाने वर्ष 2020-21 में स्वीकृत हुआ था।

जर्जर थी भवन की स्थिति

करीब 60 साल से पहले से संचालित यह भवन खपरा युक्त हुआ करता था, बाद 1980-90 के दरमियान एनएमडीसी बचेली द्वारा मरम्मत करते हुए शीट भवन में परिवर्तित किया गया। भवन टूटने से पूर्व जर्जर स्थिति में था। पालको व शाला समिति द्वारा शासन व प्रशासन से लगातार जर्जर भवन के बारे में अवगत कराने के पश्चात तत्कालीन सीएम द्वारा घोषणा की गई थी। 

ठेकेदार ने बताया कि अप्रैल 2022 में निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया। रेत नहीं मिलने के कारण व भवन का डिजाइन में परिवर्तन के वजह से देरी हुई।

पालिका उपअभियंता ने बताया कि इस नवीन शाला भवन में प्राचार्य व स्टाफ कक्ष सहित कुल 23 कमरे का निर्माण हो रहा है। जिसमें अभी 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने जा रहा है। जल्द से जल्द बनाने के प्रयास में लगे है। ठेकेदार को अभी पूरा पेमेंट भी नहीं हुआ है 70- 80 लाख रूपये पेमेंट किया जा चुका है, कार्य पूर्ण होने के बाद बचे हुए राशि का पेमेंट किया जाएगा। भवन की कुल लागत करीब 1 करोड़ 84 लाख रूपये है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि कार्य निर्माणाधीन है, जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। अगला शिक्षा सत्र 2024-25 से नवीन भवन में बच्चों की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news