दन्तेवाड़ा

सायबर क्राइम जागरूकता अभियान, साप्ताहिक बाजार में दी समझाइश
22-Feb-2024 9:26 PM
 सायबर क्राइम जागरूकता अभियान, साप्ताहिक बाजार में दी समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 22 फरवरी। 
नगर में लगातार बढ़ रहे सायबर क्राइम और ठगी की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी राकेश यादव के निर्देश पर बचेली पुलिस की टीम सायरब क्राइम जागरूकता अभियान पखवाड़ा चला रही है। प्रत्येक साप्ताहिक बाजार को पुलिस दल बाजार में लोगों को पर्चे आदि बांटकर विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों की समझाइश दे रहे है। 

पुलिस द्वारा वितरित पाम्पलेट में  सायबर अपराधों के बारे में 11 बिंदुओं की जानकारी देते कहा गया है कि अगर आप से कोई फोन कर बैंक कर्मचारी होने की बात कर आपसे आपके एटीएम कार्ड का नम्बर पासवर्ड मांगता है तो बिल्कुल मत दीजिये, आपके खाते से पैसे निकाले जा सकते है। आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

यदि आपके मोबाईल पर लॉटरी मैसेज आये, आपके पास कोई बैंक या कंपनी का एजेंट आये राशि का प्रलोभन दे,  कोई व्यक्ति सोना व जेवरात चमकाने की बात कर आपसे ज्वेलरी की मंाग करे या कोई ज्योतिषी बाबा समस्या के समाधान के नाम पर सोने चंादी, नकदी रकम पूजा रखने की बात करे तो ऐसी परिस्थितियो में सावधान रहे ठगी के शिकार हो सकते है। साथ ही अपना एटीएम कार्ड का नम्बर व पासवर्ड किसी को ना बताये तथा कार्ड पर अपना पासवर्ड न लिखे। 

मकान के छत के उपर या आपके भूमि में मोबाईल टावर लगाने के नाम पर या घर किराये में लेने के नाम पर कोई व्यक्ति आपसे दस्तावेज तैयार करवाता है, भ्रमण के समय या अन्य किसी समय यदि कोई व्यक्ति पुलिस वेशभूषा में सामने घटना हो गई है का बहाना बनाकर आपके जेवर उतरवाकर सुरक्षित रखने की बात करता है, आपके पास किराये का मकान है और कोई अंजान व्यक्ति किराये से मकान मांगता है तो आप उसकी सम्पूर्ण जानकारी लेवे इन सभी परिस्थितियो में ठगी के शिकार हो सकते है।
 
राकेश यादव, थाना प्रभारी बचेली ने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन का चलन बढऩे और सोशल मीडिया में सक्रियता के चलते सायबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो रही है इसके निवारण के लिए जागरूकता और सतर्कता ही सही निवारण है । लोगों को ठगी की घटनाओं और अनुभवों से सिख लेकर स्वयं और दूसरों को भी जागरूक रहने प्रेरित करने की आवश्यकता है।  उक्त बन्दुओ के अनुसार  हम लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news