दन्तेवाड़ा

ककाड़ी में मिलेंगी सुविधाएं, नक्सली गढ़ में कलेक्टर-एसपी का दौरा
23-Feb-2024 10:55 PM
 ककाड़ी में मिलेंगी सुविधाएं, नक्सली गढ़ में कलेक्टर-एसपी का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 फरवरी। जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएं महिया कराए जाने की दिशा में गुरुवार को विशेष पहल की गई।

विकासखंड कुआकोण्डा के अति संवेदनशील नहाड़ी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ककाड़ी का कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आकस्मिक दौरा किया। उक्त ग्राम सुकमा जिले का सीमावर्ती भी है।

आपका गांव अच्छा की पहल

गोंडी बोली में ‘‘नियाद नेल्ला नार योजना’’ अर्थात ‘‘आपका अच्छा गांव’’ का आगाज़ दंतेवाड़ा में भी किया गया।  बस्तर के विकास के लिए कृत संकल्पित राज्य शासन द्वारा नियाद नेल्ला नार योजना‘‘ की घोषणा की गयी थी। इस क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा ब्लाक कुआकोंडा के दूरस्थ वनांचल ग्राम ककाडी पहुंचकर ग्रामीण से संवाद कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं की स्वीकृति दी गयी। इसके अन्तर्गत शुकर पालन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन करने साथ ही इसी गांव के चुलापारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

 इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के मांग के देखते हुए दो हैंडपंप तत्काल खुदवाने के लिए भी पीएचई विभागों को निर्देशित किया।

मौके पर  ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी से चर्चा करते हुए ग्राम में देवगुड़ी मातागुड़ी एवं पानी टंकी निर्माण करने के लिए कलेक्टर और एसपी को अवगत कराया। जिससे कलेक्टर और एसपी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने ग्राम के पात्र पेंशनधारियों को भी नियमित पेंशन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर सहित प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news