राजनांदगांव

दिग्विजय कॉलेज के 3 सहायक प्राध्यापक पर परीक्षा कार्य से बैन
24-Feb-2024 3:41 PM
दिग्विजय कॉलेज के 3 सहायक प्राध्यापक पर परीक्षा कार्य से बैन

 दो महिला सहायक प्राध्यापक भी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 फरवरी। दिग्विजय महाविद्यालय के तीन सहायक प्राध्यापकों पर परीक्षा मूल्यांकन में की गई लापरवाही के चलते दो-दो साल के लिए परीक्षा कार्य पर बैन लगाया गया है। दुर्ग विश्वविद्यालय कार्य परिषद को लापरवाही के संबंध में शिकायत मिली थी। जांच के पश्चात तीनों सहायक प्राध्यापकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधित किए गए सहायक प्राध्यापकों में दो महिला भी शामिल है। जांच में तीनों पर लगे आरोपों को सही पाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिग्विजय महाविद्यालय आटोनॉमस महाविद्यालय का दर्जा रखता है। परीक्षा में विशेष सतर्कता बरतते हुए तीनों सहायक प्राध्यापकों को मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमें लापरवाही से जुड़ी शिकायतें मिलने के बाद जांच का जिम्मा दुर्ग विवि को दिया गया था। बताया जा रहा है कि पुरूष सहायक प्राध्यापक ने खुद के साथ महिला प्राध्यापकों का नाम मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिका में ली थी। मूल्यांकन के बाद उत्तरपुस्तिका को जमा कर दिया गया। उत्तरपुस्तिका की जांच में प्राप्तांकों को जोडऩे पर गड़बडिय़ां सामने आई। इसके बाद केंद्र से सबसे अधिक पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन मिले। पुर्नमूल्यांकन में विद्यार्थियों के 15 से 20 अंक बढ़े। यानी तीनों प्राध्यापकों ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते उनके अंकों में गड़बड़ी की। बताया जा रहा है कि कॉलेज स्तर पर एक टीम बनाई गई। टीम की रिपोर्ट पर विवि को जांच के लिए अग्रेषित किया गया। विवि की प्रबंधन टीम ने मामले की छानबीन की। जिसमें तीनों पर लगे आरोप सच साबित हुए। इस आधार पर हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा तीनों पर परीक्षा कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news