राजनांदगांव

अंतरक्षेत्रीय हॉकी स्पर्धा में कोरबा ने मारी बाजी
25-Feb-2024 4:56 PM
अंतरक्षेत्रीय हॉकी स्पर्धा में कोरबा ने मारी बाजी

 राजनांदगांव को 6-0 से हराया  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
स्थानीय इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेले जा रहे पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में कोरबा की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के फाईनल मैच में कोरबा पश्चिम ने राजनांदगांव क्षेत्र को 6-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की।

कोरबा पश्चिम की ओर से सुशांत कटकवार ने पहला गोल करते अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। फस्र्ट हाफ में कोरबा पश्चिम ने मैच में लगातार 4 मैदानी गोल दागे और मेजबान राजनांदगांव की टीम को संभालने का मौका ही नहीं दिया। जिससे उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाई। सेकंड हॉफ में कोरबा पश्चिम ने दो और गोल कर दिए। मैच के फस्र्ट हॉफ और सेकंड हॉफ मेें राजनांदगांव क्षेत्र की टीम ने मैदानी एवं पेनाल्टी कॉर्नर से कई अवसर बनाए, परन्तु वे मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सकी। जिससे कोरबा पश्चिम की टीम ने खिताब पर 6-0 कब्जा कर लिया।

क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वावधान में 21 से 23 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता कोरबा की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही राजनांदगांव की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते श्री मेश्राम ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने तीन दिनों तक हॉकी की नर्सरी में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा, केसी खोटे, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता एसके चन्द्राकर, एमके साहू, आलोक दुबे, आरके गोस्वामी, एनके साहू, पीआरओ डीएस मंडावी, डी. दिलेश्वर राव, अनिल मिंज, चन्द्रभान ठाकुर, हिरदेरराम कंवर, वीरेन्द्र देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news