राजनांदगांव

रामलला दर्शन: आस्था एक्सप्रेस में सवार हुए नांदगांव के पौने 7 सौ श्रद्धालु
25-Feb-2024 7:28 PM
रामलला दर्शन: आस्था एक्सप्रेस में सवार हुए नांदगांव के पौने 7 सौ श्रद्धालु

अयोध्या जाने निकले भक्तों को विदाई देने सांसद ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 फरवरी। अयोध्या नगरी में स्थित रामलला का दर्शन करने के लिए आस्था एक्सप्रेस में राजनांदगांव जिले से पौने सात सौ श्रद्धालु रविवार को एक विशेष ट्रेन से रवाना हुए। स्थानीय रेल्वे स्टेशन में भक्तों को विदाई देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सांसद संतोष पांडे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छत्तीसगढ़ सरकार रामलला का दर्शन कराने के लिए एक योजना के तहत विशेष ट्रेन से भक्तों को अयोध्या भेज रही है। इसी योजना के तहत राजनांदगांव जिले से आज 670 श्रद्धालु ट्रेन से रवाना हुए। बताया गया कि इस ट्रेन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी भक्त तय स्टेशन से सवार होंगे। इस तरह 1300 से ज्यादा भक्त ट्रेन से जाने रवाना हुए।

सांसद संतोष पांडे का कहना है कि रामलला का दर्शन सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाते राम मंदिर का निर्माण कराया। सदियों पुरानी राम मंदिर निर्माण की कल्पना भी पूरी हुई। इस बीच ट्रेन में सवार होने के दौरान भक्त रामधुनी में मस्त रहे। ढोल-मंजीरा बजाते श्रद्धालु भगवान राम के भक्तिमय गीत गाते हुए नजर आए। उम्रदराज लोगों ने राम-राम की जाप की। ट्रेन में कई दंपत्ति भगवान राम की स्तुतिगान करते नजर आए।

 स्टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान  वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, भरत वर्मा, सचिन बघेल, रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, किशुन यदु, आकाश चोपड़ा, राजेश जैन, शिव वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news