राजनांदगांव

पुलिस ने बैंकों और एटीएम का किया निरीक्षण
25-Feb-2024 9:49 PM
पुलिस ने बैंकों और एटीएम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
बढ़ती उठाईगिरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान शुरू करते बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। शुक्रवार को पुलिस ने बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
 
पुलिस ने बैंकों में गार्ड व सीसीटीवी की जांच की। साथ ही संदिग्ध व्यक्तिों के दिखने पर पुलिस को सूचना देने कहा। इसके अलावा बैंकों में पहुंचने वालों से पूछताछ की गई। वहीं सायबर क्राईम से सचेत रहने के लिए बैंक को अपने ग्राहकों को जागरूक करने कहा गया। इसके अलावा बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने- अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने दल-बल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियो की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लाकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया। 

चेकिंग के दौरान बैंक प्रबंधक को सीसीटीवी कैमरा एवं अलार्म सिस्टम को दुरुस्त रखने कहा गया। साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई तथा सभी बैंको को निर्देशित किया गया की अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड के संबद्ध में जागरूक करें। अवश्यकतानुसार पोस्टर आदि एटीएमए बैंक के ऑफिस में लगाने हेतु कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news